धनबाद: रेलवे अंडरपास निर्माण स्थल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग की इस घटना में अंडरपास निर्माण में लगे दो मजदूरों को गोली लगी है. घायल दोनों मजदूरों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना के साथ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मौके पर पहुंचे.
फायरिंग में दो मजदूर घायल
दरअसल, महुदा थाना क्षेत्र के लाल बंगला के समीप रेलवे की अंडरपास निर्माण स्थल के समीप बाइक सवार अपराधियों के द्वारा रात्रि में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें दो मजदूरों को गोली लगी है. दोनों मजदूरों को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायल दोनों मजदूरों में से एक का नाम लोला साहनी(32) है. जबकि दूसरे का झूलन चौधरी(45) है. लोला साहनी को दो गोली लगी है. एक पैर में और दूसरी गोली पेट में लगी है. जबकि झूलन चौधरी को पैर में गोली लगी है. दोनों बिहार के बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मंझौल के रहने वाले हैं.
करीब दस राउंड हुई फायरिंग
घायल मजदूर झूलन चौधरी ने बताया कि महुदा रेलवे फाटक के समीप रेलवे अंडरपास निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें वह काम करते हैं. वहीं, पास में ही टेंट लगाकर रहते भी हैं. रात्रि में पांच छह मजदूर बैठकर खाना खा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार हेलमेट लगाए दो अपराधी मौके पर पहुंचे. इससे पहले कि कुछ समझ पाते अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे.
गोली की आवाज सुनकर सभी मजदूर भाग खड़े हुए. एक गोली मुझे पैर में लग गई. अपराधियों के द्वारा करीब दस राउंड फायरिंग की गई है. वहीं लोला साहनी ने कहा कि हमलोग खाना खा रहे थे. अचानक बाइक से अपराधी पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे, जिसमें एक गोली पैर में लगी और एक गोली पेट मे लगी है. हाल ही में 18 फरवरी को यहां काम करने के लिए पहुंचे हैं.
करीब साल भर से चल रहा अंडरपास निर्माण का कार्य
मुंशी मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि शाम के करीब साढ़े 6 बजे काम होने के बाद साइट पर से वह निकल गए. गार्ड के द्वारा फोन पर गोली चलने की सूचना दी गई. इसके बाद उन्होंने रेलवे के अधिकारी को घटना की जानकारी दी. करीब साल भर से अंडरपास निर्माण का कार्य चल रहा है. घटना के ठीक बाद स्थानीय थाना की पुलिस और कुछ देर बाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने करीब 8 खोखा और मैगजीन मौके से बरामद किया है.
रेलवे के अंडरपास निर्माण का कार्य यहां चल रहा था. अज्ञात अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जिसमें दो मजदूरों को गोली लगी, जो भी अपराधी घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी- कपिल चौधरी, ग्रामीण एसपी
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम से व्यवसायी को मिली धमकी, कहा- केस मैनेज कर लो वरना
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कार्यकर्ताओं संग नगर निगम कार्यालय के समीप दिया धरना, जानें वजह
धनबाद में बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी और रैयतों के बीच हिंसक झड़प, 12 घायल