रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में चुनावी रंग की हवा चल चुकी है. वहीं, दूसरी ओर रंगों का त्योहार होली पूरे शबाब पर है. इसी क्रम में महानगर रांची में कांग्रेस की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहे.
होली को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे देश में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने अपने कार्यकर्ताओं और लोगों को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते नजर आए. लोगों ने भी सुबोध कांत सहाय के गाल पर अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.
इस दौरान मौजूद रहे पार्टी के कई वरीय नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा कि होली ही एक ऐसा त्यौहार है जहां पर लोग अपने दुश्मन से भी गले लग जाते हैं और इस त्यौहार का लोग साल भर इंतजार करते हैं. आपसी सौहार्द्र का यह त्यौहार लोगों को एक दूसरे से मिलकर रहने और गिले शिकवे मिटाने के लिए मनाया जाता है. लोग एक दूसरे को गले लगकर अबीर गुलाल के साथ शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं. यह त्योहार आपसी भाई चारगी का मिसाल कायम करता है.