रांचीः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला (डोरंडा कोषागार से 139:5 करोड़ रुपये अवैध निकासी मामला) मामले में सुनवाई टल गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए रांची सिविल कोर्ट में 7 अप्रैल तक फिजिकल कोर्ट पर रोक लगा दी गई है, जिसके कारण बहुचर्चित चारा घोटाला के मामले पर सुनवाई टल गई है.
इसे भी पढे़ं: रांची के सदर अस्पताल मामले में झारखंड हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सीबीआई के विशेष जज एसके शशि की विशेष अदालत ने सुनवाई के लिए 6 अप्रैल की तिथि निर्धारित की थी. सुनवाई टलने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 9 अप्रैल तय की है, लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रांची व्यवहार न्यायालय का कोर्ट आगे फिजिकल चलेगी या वर्चुअल ये 7 अप्रैल को तय होगा. बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से बातचीत कर न्यायायुक्त नवनीत कुमार निर्णय लेंगे. अगर आगे भी फिजिकल कोर्ट पर रोक बरकार रही तो चारा घोटाला मामले की सुनवाई आगे भी टल सकती है.
चारा घोटाला मामले का फैसला नजदीक
बहुचर्चित चारा घोटाला मामले का फैसला नजदीक है. अभियोजन पक्ष की बहस चल रही है. बहस पूरी होने के बाद फैसला सुनाया जाएगा. इस मामले में लालू प्रसाद यादव की किस्मत कितनी साथ देती है, ये फैसला आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन लालू प्रसाद यादव की बेचैनी डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले के फैसले को लेकर बढ़ते जा रही है.