रांची: जेल से रंगदारी मांगने के मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी.
ये भी पढ़ें-सरायकेला दौरे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, दिनभर चला बैठकों का दौर, राज्य सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार
बता दें कि राज्य भर में विगत कुछ दिनों में जेल से रंगदारी मांगने की वारदात में काफी बढ़ोतरी हुई है. उसी को लेकर याचिकाकर्ता अनुरंजन अशोक ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. उसी याचिका पर अदालत में सुनवाई के उपरांत राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है.