ETV Bharat / state

हटिया रेलवे स्टेशन को मिला डीजल इलेक्ट्रिक पावर कार, मेंटेनेंस में होगी आसानी

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:14 AM IST

सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ की ओर से हटिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने डीजल इलेक्ट्रिक पावर कार का उद्घाटन किया. अब डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार के माध्यम से विद्युतीकृत रेलवे सेक्शनों का रखरखाव आसानी से किया जा सकेगा.

रांची
हटिया रेलवे स्टेशन को मिला डीजल इलेक्ट्रिक पावर कार

रांचीः सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ की ओर से हटिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने डीजल इलेक्ट्रिक पावर कार का उद्घाटन किया. अब डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार के माध्यम से विद्युतीकृत रेलवे सेक्शनों का रखरखाव आसानी से किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंःरांची: रेजिडेंट चिकित्सकों की हेमंत सरकार को खुली चेतावनी, कहा- जल्द नहीं किया एरियर भुगतान तो करेंगे उग्र आंदोलन

टावर कार के जरिये विद्युतीकृत रेलवे सेक्शनों के OHE की मरम्मत, रखरखाव, निरीक्षण और पेट्रोलिंग जैसे कार्य आसानी से किये जा सकेंगे. यह कार उच्च गुणवत्ता वाला टावर कार है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस टावर कार में दो इंजन के साथ-साथ ट्रेक्शन अल्टरनेटर, पावर रेक्टिफायर, ट्रेक्शन मोटर, ऑग्जीलियरी अल्टरनेटर, मोटर स्विच जैसे उपकरण लगे हैं. इतना ही नहीं, इस टावर कार की अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे हैं, जिससे ब्रेकडाउन साइट पर काफी कम समय में पहुंचा जा सकेगा. वहीं, 60 टन वजन के उपकरणों को भी ले जाया जा सकेगा. इसके अलावा टावर कार में ध्वनि रहित जनरेटर सेट, OHE निरीक्षण के लिए कैमरे, मरम्मत के लिए केबिन, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने के लिए 2 केबिन और एक किचन की व्यवस्था की गई है.

उद्घाटन में उपस्थित थे अधिकारी
नये डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार के उद्घाटन के मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एम एम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जी सी हेंब्रम, वरिष्ठ मंडल विधित अभियंता (ट्रेक्शन) ए आर दास, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (सामान्य) कुलदीप कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक मोहम्मद इरशाद गोरी सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

रांचीः सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ की ओर से हटिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने डीजल इलेक्ट्रिक पावर कार का उद्घाटन किया. अब डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार के माध्यम से विद्युतीकृत रेलवे सेक्शनों का रखरखाव आसानी से किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ेंःरांची: रेजिडेंट चिकित्सकों की हेमंत सरकार को खुली चेतावनी, कहा- जल्द नहीं किया एरियर भुगतान तो करेंगे उग्र आंदोलन

टावर कार के जरिये विद्युतीकृत रेलवे सेक्शनों के OHE की मरम्मत, रखरखाव, निरीक्षण और पेट्रोलिंग जैसे कार्य आसानी से किये जा सकेंगे. यह कार उच्च गुणवत्ता वाला टावर कार है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस टावर कार में दो इंजन के साथ-साथ ट्रेक्शन अल्टरनेटर, पावर रेक्टिफायर, ट्रेक्शन मोटर, ऑग्जीलियरी अल्टरनेटर, मोटर स्विच जैसे उपकरण लगे हैं. इतना ही नहीं, इस टावर कार की अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे हैं, जिससे ब्रेकडाउन साइट पर काफी कम समय में पहुंचा जा सकेगा. वहीं, 60 टन वजन के उपकरणों को भी ले जाया जा सकेगा. इसके अलावा टावर कार में ध्वनि रहित जनरेटर सेट, OHE निरीक्षण के लिए कैमरे, मरम्मत के लिए केबिन, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने के लिए 2 केबिन और एक किचन की व्यवस्था की गई है.

उद्घाटन में उपस्थित थे अधिकारी
नये डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार के उद्घाटन के मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एम एम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जी सी हेंब्रम, वरिष्ठ मंडल विधित अभियंता (ट्रेक्शन) ए आर दास, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता (सामान्य) कुलदीप कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक मोहम्मद इरशाद गोरी सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.