ETV Bharat / state

Molestation in Ranchi: रांची में महिला चिकित्सक से छेड़खानी, आक्रोशित मेडिकल छात्रों ने किया हंगामा - रिम्स में छेड़खानी

रांची में छेड़खानी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इस बार मामला है रिम्स की एक इंटर्न डॉक्टर से छेड़खानी का. घटना को लेकर जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है.

RIMS
रिम्स
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 4:05 PM IST

डॉक्टर हीरेन बिरूवा, अधीक्षक, रिम्स

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक बार फिर से छेड़खानी का मामला देखने को मिला. दरसअल सोमवार की देर रात 2017 बैच की महिला इंटर्न डॉक्टर से छेड़खानी की गई है. घटना को लेकर रिम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर हीरेन बरुआ ने बताया कि बाइक सवार युवक ने परिसर स्थित लाइब्रेरी के पास छेड़खानी की है. घटना को लेकर बरियातू थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Robbed with Fake Gun in Ranchi: नकली बंदूक दिखाकर लूट, रिम्स कर्मचारी से छिनतई की कोशिश

छेड़खानी की बात की जानकारी जब मेडिकल के छात्रों को लगी तो उन्होंने जमकर बवाल काटा. सैकड़ों की संख्या में एकजुट छात्र ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर प्रबंधन के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर बैठे. मेडिकल के छात्रों ने कहा कि हाल के दिनों, रिम्स में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है. कुछ दिनों पहले भी महिला चिकित्सकों से बाहरी लोगों ने फोन छीन लिया था. विरोध किया गया तब जाकर रिम्स प्रबंधन के द्वारा हॉस्टल नंबर 6 के पास बैरियर लगाया गया है. ताकि बाहरी लोगों के प्रवेश पर अंकुश लगाया जा सके.

महिला चिकित्सक से हुई छेड़खानी की घटना को लेकर मेडिकल के छात्रों में आक्रोश है. छात्र, रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद से घटना की शिकायत करने के लिए प्रशासनिक भवन पहुंचे. जूनियर चिकित्सकों ने फिलहाल काम ठप कर दिया है. बता दें कि 1 फरवरी से रिम्स की सुरक्षा का जिम्मा होमगार्ड के जवानों के हाथों में है. 3 शिफ्टों में 400 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. इनकी तैनाती के महज 6 दिन के अंदर ही रिम्स में दूसरी घटना हुई है. अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी और सुनसान जगह पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है, जिससे कि ऐसी घटना दोबारा न हो.

डॉक्टर हीरेन बिरूवा, अधीक्षक, रिम्स

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एक बार फिर से छेड़खानी का मामला देखने को मिला. दरसअल सोमवार की देर रात 2017 बैच की महिला इंटर्न डॉक्टर से छेड़खानी की गई है. घटना को लेकर रिम्स के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर हीरेन बरुआ ने बताया कि बाइक सवार युवक ने परिसर स्थित लाइब्रेरी के पास छेड़खानी की है. घटना को लेकर बरियातू थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः Robbed with Fake Gun in Ranchi: नकली बंदूक दिखाकर लूट, रिम्स कर्मचारी से छिनतई की कोशिश

छेड़खानी की बात की जानकारी जब मेडिकल के छात्रों को लगी तो उन्होंने जमकर बवाल काटा. सैकड़ों की संख्या में एकजुट छात्र ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर प्रबंधन के वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर बैठे. मेडिकल के छात्रों ने कहा कि हाल के दिनों, रिम्स में असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ गई है. कुछ दिनों पहले भी महिला चिकित्सकों से बाहरी लोगों ने फोन छीन लिया था. विरोध किया गया तब जाकर रिम्स प्रबंधन के द्वारा हॉस्टल नंबर 6 के पास बैरियर लगाया गया है. ताकि बाहरी लोगों के प्रवेश पर अंकुश लगाया जा सके.

महिला चिकित्सक से हुई छेड़खानी की घटना को लेकर मेडिकल के छात्रों में आक्रोश है. छात्र, रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद से घटना की शिकायत करने के लिए प्रशासनिक भवन पहुंचे. जूनियर चिकित्सकों ने फिलहाल काम ठप कर दिया है. बता दें कि 1 फरवरी से रिम्स की सुरक्षा का जिम्मा होमगार्ड के जवानों के हाथों में है. 3 शिफ्टों में 400 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. इनकी तैनाती के महज 6 दिन के अंदर ही रिम्स में दूसरी घटना हुई है. अधीक्षक ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी और सुनसान जगह पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है, जिससे कि ऐसी घटना दोबारा न हो.

Last Updated : Feb 7, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.