ETV Bharat / state

26 जून को आकांक्षा कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा, शिक्षा विभाग परीक्षार्थियों को करवा रहा है नि:शुल्क तैयारी - झारखंड न्यूज

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना आकांक्षा कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए राज्य भर से लगभग 36,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वही रांची जिले से 6,000 से अधिक आवेदन मिले हैं. 26 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अभ्यर्थियों को नि:शुल्क कोचिंग भी दिलवाई जा रही है.

Examination for admission to Akanksha Coaching Center will be held on June 26 in Ranchi
Examination for admission to Akanksha Coaching Center will be held on June 26 in Ranchi
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 5:25 PM IST

रांची: आकांक्षा कोचिंग सेंटर में इस सत्र से मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा क्लैट की भी तैयारी कराई जाएगी और इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी. 26 जून को आकांक्षा कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित होगी. इस परीक्षा में राज्य भर के परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य भर से लगभग 36,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. रांची जिले से 6,000 से अधिक आवेदन मिले हैं. परीक्षा में परीक्षार्थी बेहतर प्रदर्शन करें. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था स्कूलों में ही की गई है.

ये भी पढ़ें- आकांक्षा कोचिंग सेंटर में बढ़ी सीट, इंजीनियरिंग में 75 और मेडिकल के लिए 50 विद्यार्थियों को मिलेगा मौका

वहीं, मोबाइल के जरिए भी बच्चों को परीक्षा संबंधित जानकारी दी जा रही है. जिसमें 23 शिक्षकों को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है. 23 शिक्षक परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी और परीक्षा में शामिल होने के लिए टिप्स दे रहे हैं. वहीं जिन स्कूलों से अभ्यर्थियों का आवेदन आया है उन स्कूलों में भी 2 घंटे की कोचिंग दी जा रही है. इसके लिए शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से पहली पाली में छुट्टी दे दी गई है. मेडिकल इंजीनियरिंग के आलावे इस सत्र से क्लैट की तैयारी के लिए भी आकांक्षा कोचिंग सेंटर में प्रवेश होगा.

आर्थिक रूप से कमजोर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार आकांक्षा कोचिंग सेंटर संचालित करती है. कोचिंग सेंटर में निशुल्क पठन-पाठन के साथ साथ रहने खाने की व्यवस्था सरकार की ओर से निशुल्क मुहैया कराई जाती है. इस योजना से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है. कई बड़े संस्थानों में इस कोचिंग सेंटर से तैयारी कर विद्यार्थी नामांकित भी हुए हैं. बताते चलें कि चालू सत्र में मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं. उन परीक्षार्थियों को प्लस टू की तैयारी के साथ साथ मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी भी करवाई जाती है. इस सत्र से क्लैट की भी तैयारी करवाई जाएगी.

रांची: आकांक्षा कोचिंग सेंटर में इस सत्र से मेडिकल और इंजीनियरिंग के अलावा क्लैट की भी तैयारी कराई जाएगी और इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी. 26 जून को आकांक्षा कोचिंग सेंटर में प्रवेश के लिए राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित होगी. इस परीक्षा में राज्य भर के परीक्षार्थी शामिल होंगे. राज्य भर से लगभग 36,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. रांची जिले से 6,000 से अधिक आवेदन मिले हैं. परीक्षा में परीक्षार्थी बेहतर प्रदर्शन करें. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था स्कूलों में ही की गई है.

ये भी पढ़ें- आकांक्षा कोचिंग सेंटर में बढ़ी सीट, इंजीनियरिंग में 75 और मेडिकल के लिए 50 विद्यार्थियों को मिलेगा मौका

वहीं, मोबाइल के जरिए भी बच्चों को परीक्षा संबंधित जानकारी दी जा रही है. जिसमें 23 शिक्षकों को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है. 23 शिक्षक परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी और परीक्षा में शामिल होने के लिए टिप्स दे रहे हैं. वहीं जिन स्कूलों से अभ्यर्थियों का आवेदन आया है उन स्कूलों में भी 2 घंटे की कोचिंग दी जा रही है. इसके लिए शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से पहली पाली में छुट्टी दे दी गई है. मेडिकल इंजीनियरिंग के आलावे इस सत्र से क्लैट की तैयारी के लिए भी आकांक्षा कोचिंग सेंटर में प्रवेश होगा.

आर्थिक रूप से कमजोर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार आकांक्षा कोचिंग सेंटर संचालित करती है. कोचिंग सेंटर में निशुल्क पठन-पाठन के साथ साथ रहने खाने की व्यवस्था सरकार की ओर से निशुल्क मुहैया कराई जाती है. इस योजना से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है. कई बड़े संस्थानों में इस कोचिंग सेंटर से तैयारी कर विद्यार्थी नामांकित भी हुए हैं. बताते चलें कि चालू सत्र में मैट्रिक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं. उन परीक्षार्थियों को प्लस टू की तैयारी के साथ साथ मेडिकल इंजीनियरिंग की तैयारी भी करवाई जाती है. इस सत्र से क्लैट की भी तैयारी करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.