रांची: TPC Naxalite के खिलाफ रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीपीसी के जोनल कमांडर राहुल गंझू उर्फ खलील सहित आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. बरामद हथियारों में एक इंसास रायफल, एक देसी रायफल, एक पिस्टल और दर्जनों कारतूस शामिल है.
ये भी पढ़ें- बिल्डर्स से लेवी वसूलने आए दो PLFI नक्सली गिरफ्तार, रंगदारी मामले में लादेन भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
टीपीसी के जोनल कमांडर नक्सली खलील गिरफ्तार
टीपीसी नक्सलियों के खिलाफ हाल के दौर में रांची पुलिस की यह सबसे बड़ी सफलता है. पुलिस ने बुढ़मू में माओवादी मोहन यादव और संतोष लोहरा की हत्या करने टीपीसी के सब जोनल कमांडर खलील गंझू उर्फ राहुल जी समेत आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली कि टीपीसी नक्सली लेवी को लेकर एक जगह जमा हैं. इस सूचना पर एसएसपी ने खलारी डीएसपी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. टीम के द्वारा सटीक स्थान पर छापेमारी कर खलील सहित उसके साथ साथियों को धर दबोचा गया.
पुलिस से लूटा हुआ राइफल बरामद
पकड़े गए उग्रवादियों के पास भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. जिसमें एक पुलिस से लूटा हुआ रायफल भी है. इसके अलावा एक देसी रायफल, दो पिस्टल और कई कारतूस भी पुलिस की टीम ने नक्सलियों के पास से बरामद किया है. पूछताछ में खलील ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. उसने बताया कि रांची के आसपास इलाकों में वर्चस्व कायम करने के लिए मोहन और संतोष की हत्या की गई थी.
उसने यह भी बताया कि रांची के कई व्यवसायियों से संगठन ने लेवी की मांग की थी. कुछ व्यवसायियों ने लेवी दी और कई ने अब तक नहीं दी थी. उन व्यवसायियों की हत्या करने की योजना टीपीसी ने तैयार की थी. रांची के खलारी, बुड़मू, चान्हो, मांडर, ठाकुरगांव, रातू, खलारी आदि इलाकों में टीपीसी के नक्सलियों के द्वारा दहशत फैलाने की योजना थी. गिरफ्तार नक्सलियों में राहुल गंझू उर्फ खलील, टीबु गंझू, अर्जुन कुमार, सैफ अली मोहम्मद, शजीबुल अंसारी, अनीस अंसारी, अकबर अंसारी और छोटू पाहन शामिल हैं.