पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के राजखेता जंगल से दो युवकों का शव बरामद किया गया है. एक की पहचान मनातू थाना क्षेत्र के चुनका निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई है. जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को घटनास्थल से एक टूटी हुई राइफल भी मिली है. वहीं मौके से एक बैग भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.
दरअसल, मनातू थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि राजखेता के जंगल में दो युवकों का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना के आलोक में मनातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बरामद किया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि एक की पहचान हो गई है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों का गिरोह शिकार के लिए जंगल में गया था. शिकार के दौरान संघर्ष या ऐसी कोई घटना हुई जिसमें दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने बिहार के चतरा और गया से भी संपर्क कर पता लगाया है कि उनके इलाके में कोई गुमशुदगी या ऐसी कोई घटना तो नहीं हुई है.
दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है और मामले की जांच कर रही है. जिस इलाके में शव मिला है, वहां कुछ लोगों ने पेड़ काटकर ग्रामीण सड़क पर फेंक दिया है.
यह भी पढ़ें:
गढ़वा में डबल मर्डर: धारदार हथियार से की बुजुर्ग दंपती की हत्या, खेत में मिली दोनों की लाश
चतरा ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
रांची डबल मर्डर केस: एके 47 मामले में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने रांची पुलिस से किया संपर्क