रांचीः राजधानी में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रूगड़ीगड़ा में नगर निगम की ओर से गरीबों के लिए बने फ्लैट के चौथे तल से एक युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी. घटना शनिवार देर रात की है. मृतक का नाम रवि गोप है और वह उसी अपार्टमेंट में रहता था. रवि मजदूरी का का काम करता था.
इसे भी पढ़ें- रांची के सदर हॉस्पिटल के पास मिला लावारिस शव
शनिवार शाम रवि गोप अपार्टमेंट परिसर में ही दोस्तों के साथ नशा किया. नशे की हालत में वह रात साढ़े नौ बजे अपने फ्लैट में पहुंचा. अत्याधिक नशे की वजह से पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसका झगड़ा हुआ. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई. गुस्से में आकर रवि चौथे तल पर पहुंचा और सीधे नीचे कूद गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद सुखदेवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. थानेदार ममता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
तीन बार पहले भी सुसाइड का कर चुका था प्रयास
रवि गोप ने चार साल पहले लव मैरेज किया था. रवि का तीन साल का बच्चा भी है. शुरूआती दौर में दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता था. दो साल से छोटी-छोटी बात को लेकर दोनो आपस में झगड़ा करते थे. इस दौरान रवि गोप ने पारिवारिक झगड़े के कारण तीन बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था.
नशेड़ियों और जुआरियों का अड्डा है अपार्टमेंट
स्थानीय लोगों के अनुसार नगर निगम की ओर से रूगड़ीगढ़ा में बनाए गए अपार्टमेंट परिसर बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार चलता है. अवैध शराब और गांजा की ना सिर्फ बिक्री होती है, बल्कि नशेड़ी उसी परिसर में बैठकर सेवन भी करते हैं. इस वजह से आए दिन उस परिसर में विवाद भी होता रहता है. स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को भी इसकी सूचना दी, पुलिस ने कार्रवाई भी की. कुछ दिन बंद रहने के बाद फिर से धंधा शुरू हो जाता है.