रांची: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के महासचिव गुलाम अहमद मीर की उपस्थिति में आज प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी. रांची के मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में होने वाली कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश प्रभारी रांची पहुंच चुके हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी, झारखंड के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य एजेंडा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर है. इस बैठक में प्रदेश स्तर पर संगठन विस्तार और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, सभी कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी महासचिव और अन्य पदाधिकारियों के साथ साथ सभी विभागों के अध्यक्ष और सचिव भी शिरकत करेंगे. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, महानगर अध्यक्ष, झारखंड कांग्रेस पार्लियामेंट्री अफेयर्स कमेटी के सदस्य भी शिरकत करेंगे.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंच चुके हैं. वो बुधवार रात 8 बजे सेवा विमान से रांची पहुंचे. गुलाम अहमद मीर मोरहाबादी के संगम गार्डन में कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक करेंगे. उसके बाद मीडिया से भी प्रदेश प्रभारी संवाद करेंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे सिंह के पिता और कांग्रेस नेता रहे अरुण पांडे के श्राद्ध कर्म में भी वो शिरकत करेंगे. आज ही रात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दिल्ली लौट जाएंगे.
संगम गार्डन में होने वाली प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में फिर एक बार सबकी नजर सांसद और कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा पर रहेगी. गीता कोड़ा आज की बैठक में शिरकत करती हैं या नहीं,यह देखना बेहद अहम होगा क्योंकि पार्टी के पिछले कई कार्यक्रमों में वह अनुपस्थित रही हैं. जिस वजह से कई तरह के कयास भी लगते रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः
प्रदेश प्रभारी के सामने आई पार्टी की गुटबाजी, गुलाम की रिपोर्ट पर केंद्रीय नेतृत्व लेगा फैसला
झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं को दिया टास्क
रांची में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, मीटिंग में नहीं पहुंचे ये दो विधायक