रांची: झारखंड सरकार मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को ऑक्सफोर्ड, कैंब्रिज और आयरलैंड जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर दे रही है. सभी योग्य उम्मीदवारों के आवेदन की स्थिति की जानकारी के लिए एक लिंक जारी किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि इस लिंक पर क्लिक कर अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी लें. सीएम हेमंत ने ट्वीट कर लिंग शेयर किया है.
इसे भी पढे़ं: सरकारी खर्चे पर विदेश में पढ़ेंगे झारखंड के आदिवासी युवा, सरकार देगी स्कॉलरशिप
झारखंड के आदिवासी युवाओं को अब विदेशों में पढ़ने का मौका मिलेगा. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा परदेशीय छात्रवृत्ति योजना 2020 के माध्यम से आदिवासी युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म मिलेगा. इस तरीके की छात्रवृत्ति योजना लागू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य है. इस योजना के तहत चयनित छात्रों को शिक्षण शुल्क सहित सभी खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.