रांचीः अयोध्या में मंदिर के बहुप्रतीक्षित भूमि पूजन के बाद बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान से प्रार्थना की कि अयोध्या देश की एकता का पर्याय बने. इस संबंध में देर रात अपने ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में सीएम ने प्रसिद्ध भजन की पंक्तियों के साथ लिखा कि रघुपति! आस्था, भक्ति एवं एकता का पर्याय बने अयोध्या, यही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम से कामना है मेरी.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में भूमि पूजन पर कांग्रेस ने द्वीप जलाकर बांटी मिठाई, देश में रामराज की स्थापना करने का लिया संकल्प
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का यह ट्वीट पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के बाद देर रात ऐसे वक्त आया है, जब राजनीतिक गलियारे में भूमि पूजन कार्यक्रम सुर्खियों में बना हुआ है. झारखंड में भाजपा के प्रभारी अरूण सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह समेत कई नेताओं ने भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किए हैं और देश कई स्थानों पर दिवाली जैसा माहौल है. कई जगहों पर लोगों ने घरों के बाहर दिये जलाए हैं. यह कार्यक्रम काफी समय तक टि्वटर पर भी ट्रेंड करता रहा.
पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने प्रधानमंत्री के भाषण साझा किए
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के अंश को साझा किया है. एक ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी के हवाले से लिखा है कि हमें ध्यान रखना है, जब जब मानवता ने राम को माना है विकास हुआ है, हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को ले रामगढ़ में मनी दिवाली, जय श्री राम के नारों से गुंजा शहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार दोपहर को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.
अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भी दिखा राम मंदिर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कराया गया. इस अनुष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. भूमि पूजन के दौरान मोदी ने आधारशिला रखी. इसके बाद देशभर के अलावा विदेशों में रहने वाले भारतीय लोगों में भी खुशी देखी गई. अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर भी राम मंदिर के प्रारूप को दर्शाया गया. अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों ने अयोध्या में हुए भूमि पूजन के बाद खुशी का इजहार किया