रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले चार साल के अपने काम का ब्योरा पेश किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने काम किया है, हमने विकास किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हम पर जो भी आरोप लगाता है मैं उसका जवाब देना उचित नहीं समझता. हमने उन सभी मुद्दों पर काम किया है जो जनहित के हैं. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हम लोगों तक पहुंचे हैं. लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसे हमने जानने की कोशिश की और हम उन्हें दूर करने का भी काम कर रहे हैं.
ईडी के समन पर दिया जवाब: हेमंत सोरेन ने कहा कि हम काम कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष का काम आलोचना करना है, वो करते रहते हैं. ईटीवी भारत के सवाल जिसमें पूछा गया कि जनता लगातार कहती है कि सीएम हेमंत सोरेन ईडी के बुलावे पर नहीं जा रहे हैं, इस पर सीएम ने कहा कि ईडी कानून के तहत काम करती है और हम भी इसे स्वीकार करते हैं. क्या आप लोग सोचते हैं कि मुझे अपना सामान पैक करके कहीं भाग जाना चाहिए? हेमंत सोरेन ने कहा कि राजनीतिक दलों पर आरोप लगते हैं तो क्या संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप नहीं लगते?
'हमने भी सीख ली नूरा कुश्ती': सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस तरह से आरोप लगाए जा रहे हैं और जिस तरह से आज तक हमें फंसाने की कोशिश की गई है. इसमें एक बात तो साफ है कि इन लोगों से लड़ते हुए हमने बहुत कुछ सीखा है. आदिवासी जरूर हैं लेकिन बोका नहीं. उन्होंने कहा कि इन लोगों की साजिशों से लड़ते-लड़ते हमने भी नूरा कुश्ती सीख ली है. इन लोगों को अब समझ जाना चाहिए कि झारखंड में जीत उनके लिए बहुत आसान नहीं है.
यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार के चार साल के कार्यकाल पर बोले मंत्री हफीजुल हसन, हेमंत सोरेन की छवि 2024 की चुनावी नैया लगाएगी पार