रामगढ़ः जिले में लॉकडाउन की अवधि के दौरान छात्र-छात्राओं को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लॉकडाउन ई-पाठशाला से छात्र-छात्राओं को काफी मदद मिलेगी. इसे लेकर डीसी ने यूट्यूब चैनल शुरू किया है. छात्र-छात्राओं को घर बैठे शिक्षा देने के लिए अलग-अलग विषयों एवं वर्ग के लिए शिक्षकों द्वारा सिलेबस के अनुसार वीडियो निर्माण कर चैनल पर अपलोड किया गया है.
ये भी पढे़ं: गिरिडीह: ढाई साल के बच्चे को खींचकर ले गया कुत्तों का झुंड, सुबह मिली लाश
डीसी ने कहा कि इस प्लेटफार्म का उद्देश्य रेगुलर स्कूलिंग को रिप्लेस करना नहीं बल्कि उसको सप्लीमेंट करना है, ताकि एक अल्टरनेट लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से रामगढ़ जिले के सभी बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके. डीसी के यूट्यूब चैनल पर जा कर लॉकडाउन ई-पाठशाला को सब्सक्राइब के बाद इसका लाभ उठाया जा सकता है.