ETV Bharat / state

रांची से देवघर के लिए विमान सेवा जल्द होगी शुरू, पर्यटन निदेशालय और चैंबर के बीच बनी सहमति

रांची में झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स की बैठक पर्यटन निदेशालय के प्रबंध निदेशक अंजनेयेलु डोडे के साथ हुई. बैठक में यह सुझाव दिया गया कि पर्यटन नीति-2020 में निवेशकों के लिए सब्सिडी सहित अन्य इंसेटिव देने के प्रावधानों की जानकारी के लिए विभाग के ओर से चैंबर भवन में स्टेकहोल्डर्स के बीच कार्यशाला का आयोजन कराया जाय, ताकि अधिकाधिक उद्यमी नीति के प्रति जागरूक हो सकें.

Chamber of Commerce held meeting with Managing Director of Tourism Directorate in ranchi
चैंबर की बैठक
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:42 PM IST

रांची: राज्य के पर्यटन विकास के मुद्दों पर वार्ता के लिए गुरुवार को झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स की एक बैठक पर्यटन निदेशालय के प्रबंध निदेशक अंजनेयेलु डोडे के साथ हुई. झारखंड में पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य में निर्मित नई पर्यटन नीति-2020 की प्रसंशा करते हुए चैंबर महासचिव राहुल मारू ने कहा कि नई पर्यटन नीति में निवेशकों को प्रोत्साहित करने की योजना से व्यवसायी उत्साहित हैं.



बैठक में यह सुझाव दिया गया कि पर्यटन नीति-2020 में निवेशकों के लिए सब्सिडी सहित अन्य इंसेटिव देने के प्रावधानों की जानकारी के लिए विभाग के ओर से चैंबर भवन में स्टेकहोल्डर्स के बीच कार्यशाला का आयोजन कराया जाय, ताकि अधिकाधिक उद्यमी नीति के प्रति जागरूक हो सकें. बैठक के दौरान चैंबर के टूरिज्म उप समिति के चेयरमैन शैलेष अग्रवाल ने सुझाव दिया कि राज्य में पर्यटन वाहनों के निबंधन का अलग कानून बनाया जाय और उन वाहनों का अधिग्रहण किसी भी सरकारी कार्यों के लिए नहीं किया जाय. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कई पुरानी हवेलीयां स्थापित हैं, जिन्हें राजस्थान की तर्ज पर होटलों में परिवर्तित किया जा सकता है. पर्यटन विभाग को इस दिशा में कारगर प्रयास करने की आवश्यकता है. इसी प्रकार पर्यटन विभाग की प्राॅपर्टी जैसे होटल या पर्यटक सुविधा केंद्र जो लीज पर दिए जाते हैं. उसमें राज्य के स्थानीय स्टेकहोल्डर्स को प्राथमिकता दी जाय.

इसे भी पढे़ं: राज्यपाल से मिला वीबीयू का प्रतिनिधिमंडल, विश्वविद्यालय संबंधी गतिविधियों की दी जानकारी


रांची से देवघर के लिए विमान सेवा जल्द होगी शुरू
बैठक के दौरान कहा गया कि राज्य के पर्यटन विकास में प्रदेश के व्यापारी और उद्यमी समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. ऐसे में पर्यटन विभाग के ओर से फेडरेशन चैंबर के प्रतिनिधित्व से राज्य सलाहकार समिति का गठन किया जाय. चैंबर के सुझाए गए समस्त बिंदुओं पर प्रबंध निदेशक डोडे ने उचित विचार का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने चैंबर के प्रस्ताव बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाबा बैद्यनाथधाम दर्शन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के सुझाव पर सहमति जताई और कहा कि पूर्व में चैंबर और पर्यटन विभाग के ओर से शुरू की गई इस सेवा को फिर से शुरू करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. चैंबर के ओर से कहा गया कि इस सेवा के शुरू होने से काफी संख्या में राज्यवासी देवघर की यात्रा आसानीपूर्वक कर सकेंगे.

रांची: राज्य के पर्यटन विकास के मुद्दों पर वार्ता के लिए गुरुवार को झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स की एक बैठक पर्यटन निदेशालय के प्रबंध निदेशक अंजनेयेलु डोडे के साथ हुई. झारखंड में पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से राज्य में निर्मित नई पर्यटन नीति-2020 की प्रसंशा करते हुए चैंबर महासचिव राहुल मारू ने कहा कि नई पर्यटन नीति में निवेशकों को प्रोत्साहित करने की योजना से व्यवसायी उत्साहित हैं.



बैठक में यह सुझाव दिया गया कि पर्यटन नीति-2020 में निवेशकों के लिए सब्सिडी सहित अन्य इंसेटिव देने के प्रावधानों की जानकारी के लिए विभाग के ओर से चैंबर भवन में स्टेकहोल्डर्स के बीच कार्यशाला का आयोजन कराया जाय, ताकि अधिकाधिक उद्यमी नीति के प्रति जागरूक हो सकें. बैठक के दौरान चैंबर के टूरिज्म उप समिति के चेयरमैन शैलेष अग्रवाल ने सुझाव दिया कि राज्य में पर्यटन वाहनों के निबंधन का अलग कानून बनाया जाय और उन वाहनों का अधिग्रहण किसी भी सरकारी कार्यों के लिए नहीं किया जाय. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कई पुरानी हवेलीयां स्थापित हैं, जिन्हें राजस्थान की तर्ज पर होटलों में परिवर्तित किया जा सकता है. पर्यटन विभाग को इस दिशा में कारगर प्रयास करने की आवश्यकता है. इसी प्रकार पर्यटन विभाग की प्राॅपर्टी जैसे होटल या पर्यटक सुविधा केंद्र जो लीज पर दिए जाते हैं. उसमें राज्य के स्थानीय स्टेकहोल्डर्स को प्राथमिकता दी जाय.

इसे भी पढे़ं: राज्यपाल से मिला वीबीयू का प्रतिनिधिमंडल, विश्वविद्यालय संबंधी गतिविधियों की दी जानकारी


रांची से देवघर के लिए विमान सेवा जल्द होगी शुरू
बैठक के दौरान कहा गया कि राज्य के पर्यटन विकास में प्रदेश के व्यापारी और उद्यमी समाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. ऐसे में पर्यटन विभाग के ओर से फेडरेशन चैंबर के प्रतिनिधित्व से राज्य सलाहकार समिति का गठन किया जाय. चैंबर के सुझाए गए समस्त बिंदुओं पर प्रबंध निदेशक डोडे ने उचित विचार का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने चैंबर के प्रस्ताव बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बाबा बैद्यनाथधाम दर्शन के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने के सुझाव पर सहमति जताई और कहा कि पूर्व में चैंबर और पर्यटन विभाग के ओर से शुरू की गई इस सेवा को फिर से शुरू करने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. चैंबर के ओर से कहा गया कि इस सेवा के शुरू होने से काफी संख्या में राज्यवासी देवघर की यात्रा आसानीपूर्वक कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.