रांचीः झारखंड राज्य में बढ़ते दुष्कर्म की घटना को लेकर विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी आक्रामक नजर आ रही है. बीते 8 दिसंबर को दुमका जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ 17 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना का भाजपा ने पुरजोर तरीके से विरोध किया है. इसके तहत प्रदेश भाजपा की महिला मोर्चा ने गुरुवार को मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
प्रदेश भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि अगर हेमंत सरकार महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हो रहे अपराधिक घटनाओं को नहीं रोक सकती है, तो सरकार में रहने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने धरने के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों की गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी सजा दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि पीड़ित महिला ने एक अपराधी को पहचान लिया है. ऐसे में बचे हुए अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- झारखंड चैंबर चुनावः वर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी फिर से मैदान में, 20 दिसंबर को होगी वोटिंग
राज्य में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले
महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि जब से राज्य में गठबंधन सरकार बनी है. तब से अब तक लगभग 1500 महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई है. इससे यह साफ हो गया है कि प्रतिदिन 5 महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है, जिससे राज्य शर्मसार हो रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं यहां विधि व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गई है. जबकि पूर्व की रघुवर सरकार में विधि व्यवस्था दुरुस्त थी और किसी भी ऐसी घटना के खिलाफ सत्ता में रहते हुए भी भाजपा महिला मोर्चा की ओर से अपनी बातों को रखा जाता रहा और इसके तहत कार्रवाई भी की जाती रही है.