ETV Bharat / state

Ranchi News: बीआईटी मेसरा का 68वां स्थापना दिवस, राज्यपाल और मुख्यमंत्री होंगे शामिल

बीआईटी मेसरा का स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही इस अवसर पर बीआईटी के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का जुटान होगा और कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-July-2023/jh-ran-04-bit-mesra-7209874_14072023201717_1407f_1689346037_1086.png
BIT Mesra 68th Foundation Day
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 9:34 PM IST

रांची: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा (BIT Mesra) अपने स्थापना का 68वां दिवस 15 जुलाई को मना रहा है. इस मौके पर बिरला सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे. इसके अलावे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दोपहर 2:30 से अपराह्न 4:30 बजे तक किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. स्थापना दिवस पर संस्थान के छह पूर्व विद्यार्थियों और पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि बीआईटी मेसरा के स्थापना दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है.

ये भी पढ़ें-समाज को नई राह दिखा रही रांची की रुही, कभी पैसे-पैसे के लिए थी मोहताज आज कमा रही हैं लाखों

पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का होगा जुटान, कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगीः बताते चलें की बीआईटी मेसरा के स्थापना दिवस पर देश और विदेश से संस्थान के पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल होंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी. इस संबंध में संस्थान के डीन डॉ रितेश कुमार सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हो रहा है. इसके बाद शनिवार को सुबह 10:30 बजे उद्घाटन समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सम्मिलित होंगे, दोपहर में पुरस्कार समारोह आयोजित है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम सगुन पाठक की प्रस्तुति के अलावा पारंपरिक पाइका नृत्य का आयोजन किया जाएगा.

गौरवशाली इतिहास रहा है बीआईटी मेसरा काः बीआईटी मेसरा का गौरवशाली इतिहास रहा है. 1955 में उद्योगपति बीएम बिरला ने इसकी स्थापना की थी. करीब 780 एकड़ में फैले बीआईटी मेसरा में कभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पढ़ाई की थी. यह संस्थान यूजीसी से डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा इस इंस्टीट्यूट को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल यानी नैक और नेशनल बोर्ड ऑफ एसोसिएशन से मान्यता मिली हुई है. इस इंस्टीट्यूट का मुख्य कैंपस रांची के मेसरा में है. इसके अलावा इलाहाबाद, जयपुर, कोलकाता, देवघर, नोएडा, पटना, लालपुर, मस्कट ओमान और दुबई में भी इसके कैंपस हैं.

रांची: बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा (BIT Mesra) अपने स्थापना का 68वां दिवस 15 जुलाई को मना रहा है. इस मौके पर बिरला सभागार में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे. इसके अलावे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दोपहर 2:30 से अपराह्न 4:30 बजे तक किया जाएगा. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. स्थापना दिवस पर संस्थान के छह पूर्व विद्यार्थियों और पांच शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि बीआईटी मेसरा के स्थापना दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है.

ये भी पढ़ें-समाज को नई राह दिखा रही रांची की रुही, कभी पैसे-पैसे के लिए थी मोहताज आज कमा रही हैं लाखों

पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का होगा जुटान, कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगीः बताते चलें की बीआईटी मेसरा के स्थापना दिवस पर देश और विदेश से संस्थान के पूर्ववर्ती विद्यार्थी शामिल होंगे. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित की जाएगी. इस संबंध में संस्थान के डीन डॉ रितेश कुमार सिंह ने बताया कि स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हो रहा है. इसके बाद शनिवार को सुबह 10:30 बजे उद्घाटन समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सम्मिलित होंगे, दोपहर में पुरस्कार समारोह आयोजित है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल फेम सगुन पाठक की प्रस्तुति के अलावा पारंपरिक पाइका नृत्य का आयोजन किया जाएगा.

गौरवशाली इतिहास रहा है बीआईटी मेसरा काः बीआईटी मेसरा का गौरवशाली इतिहास रहा है. 1955 में उद्योगपति बीएम बिरला ने इसकी स्थापना की थी. करीब 780 एकड़ में फैले बीआईटी मेसरा में कभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पढ़ाई की थी. यह संस्थान यूजीसी से डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में मान्यता प्राप्त है. इसके अलावा इस इंस्टीट्यूट को नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल यानी नैक और नेशनल बोर्ड ऑफ एसोसिएशन से मान्यता मिली हुई है. इस इंस्टीट्यूट का मुख्य कैंपस रांची के मेसरा में है. इसके अलावा इलाहाबाद, जयपुर, कोलकाता, देवघर, नोएडा, पटना, लालपुर, मस्कट ओमान और दुबई में भी इसके कैंपस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.