रांचीः राजधानी में कुष्ठ जागरुकता अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए गुरुवार को समाहरणालय में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा बनाई गई. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी रांची की ओर से महात्मा गांधी के कुष्ठ रोग निवारण में योगदान पर चर्चा की गई. साथ ही कुष्ठ रोग की भ्रांतियों के बारे में भी बताया.
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मनेगा कुष्ठ निरोध दिवस
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ निरोध दिवस मनाया जाता है. साल 2017 से कुष्ठ निरोध दिवस पर कुष्ठ जागरुकता पखवाड़े का भी आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत 30 जनवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक कुष्ठ जागरुकता अभियान 2021 चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड उर्दू प्राथमिक शिक्षक संघ ने जारी किया निर्देश, कहा- शुक्रवार को बंद रखे सभी उर्दू स्कूल
लोकेश मिश्रा ने विभिन्न माध्यमों से कुष्ठ रोग से बचाव और रोकथाम से संबंधित संदेशों के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य संस्थान, प्रखंड कार्यालय, हाट, बाजार और सार्वजनिक स्थल पर आईईसी मैटेरियल की ओर से प्रचार-प्रसार करें.
विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का निर्देश
जिला शिक्षा पदाधिकारी को अभियान की सफलता के लिए निर्देश देते हुए एडीएम लॉ एंड आर्डर ने सरकारी, निजी स्कूलों में कुष्ठ रोग की जानकारी और भ्रांतियों से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को ग्राम सभा में उपायुक्त महोदय का संदेश पढ़े जाने से संबंधित कार्यक्रम को लेकर समन्वय करने का आदेश दिया.