रांचीः राज्य वासियों को आज से एयर एंबुलेंस की सेवा मिलने जा रही है. इस सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया. नागर विमानन विभाग ने इस सेवा के लिए रेडबर्ड प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है. सबसे खास बात है कि यह सेवा काफी किफायती दर पर उपलब्ध कराई जा रही है. लोगों को 60हजार रुपए तक की राहत इस सेवा को लेने में मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: झारखंड के लोगों को मिलेगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, 28 अप्रैल को शुभारंभ, देखें रेट चार्ट
ऐसे ले सते हैं सेवा का लाभः अगर आपको एयर एंबुलेंस की जरूरत पड़ती है तो आप फोन पर या फिर ई-मेल के जरिए इसे पा सकते हैं. इसके लिए दो नंबर 8210594073 और 0651-4665515 पर कॉल कर सकते हैं.
जानिए कहां जाने के लिए कितने पैसे लगेंगेः एयर एंबुलेंस के लिए रांची से दिल्ली का किराया ₹5 लाख होगा. रांची से मुंबई जाने के लिए ₹7लाख देने होंगे. रांची से चेन्नई के लिए 8 लाख, रांची से कोलकाता के लिए 3लाख खर्च करने पड़ेंगे, रांची से हैदराबाद के लिए 7 लाख लगेंगे, रांची से बनारस इलाज के लिए जाने के लिए 3लाख 30हजार रुपए देने होंगे. वहीं रांची से लखनऊ के लिए ₹5लाख लगेंगे जबकि रांची से तिरुपति के लिए 8 लाख लगेंगे. इसके अलावा देश के किसी दूसरे हिस्से के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने पर प्रति घंटा ₹1लाख10हजार एक्स्ट्रा देना होगा.
कहां कहां मिलेगी सेवाः रांची में रांची के अलावा धनबाद, दुमका, देवघर, बोकारो, जमशेदपुर और गिरिडीह से यह सेवा मिलेगी. कंफर्म करने पर 2 घंटे के भीतर एयर एंबुलेंस आपके लिए उड़ान भरने को तैयार रहेगा. इस सेवा में अच्छी बात यह है कि रीशेड्यूल करने की भी सुविधा मिलेगी. एयर एंबुलेंस में तमाम जरूरी उपकरणों के साथ चिकित्सक की भी सुविधा मिलेगी. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास यह सेवा शुरू हो रही है.