रांची: पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बाइक चोरों के पास से पुलिस ने आठ चोरी की बाइक भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- चतरा में 7 नक्सली समेत 14 गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
क्या है पूरा मामला
पूरे मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि रांची के रातू समेत आसपास के ग्रामीण इलाके से लगातार बाइक और स्कूटी की चोरी हो रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद रातू थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसी बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि चोरी की बाइक से गिरोह का सरगना जियाउल अंसारी और युनूस उर्फ जगड़ा घूम रहा है.
रांची में बाइक चोर गिरफ्तार
गठित टीम ने दोनों को पकड़ा. इसके बाद दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई. उसने अपने गिरोह के साथियों के नामों का खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अन्य छह अभियुक्तों को विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की गाड़ियां भी बरामद की. आरोपियों ने बताया कि वे जगन्नाथपुर मंदिर, मांडर और अन्य इलाकों से बाइक की चोरी की है. गिरफ्तार बाइक चोरों में मेजियाउल अंसारी, युनूस अंसारी उर्फ जगड़ा (रातू), अली मुर्तुजा अंसारी उर्फ मोटे (रातू), शमशेर अंसारी(रातू), मो सरफराज उर्फ कैदी (नगड़ी), अनिल उरांव (बेड़ो), मुनसफ अंसारी (मांडर) और शाहीद अंसारी (मांडर) शामिल है.
टीपीसी नक्सली संगठन को सप्लाई करते थे चोरी की बाइक
रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम में बताया कि चोरी की गई बाइक टीपीसी नक्सली संगठन के सदस्यों तक भी भेजी जाती थी. खासकर टीपीसी उग्रवादियों तक बाइक लगातार पहुंचाई जा रही थी.