ETV Bharat / state

रांची: 36 कोऑर्डिनेटर के साथ झारखंड के सैकड़ों लोग गए थे निजामुद्दीन, सभी की होगी मेडिकल जांच

36 कार्डिनेटर के साथ झारखंड के सैकड़ों लोग निजामुद्दीन तबलीगी जमात गए थे. इसके बाद लिस्ट जारी कर सभी को चिन्हित किया जा रहा है. साथ ही सभी राज्य के डीसी और एसपी को आदेश दिया गया है कि सभी की मेडिकल जांच करवाएं, ताकि ये संक्रमण न फैल सके.

36 Coordinators will have a medical examination in ranchi
36 कोऑर्डिनेटर की होगा मेडिकल जांच
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 7:30 AM IST

रांची: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में शामिल होकर सैकड़ों लोग झारखंड लौटे हैं. नई दिल्ली के इंटेलीजेंस ब्यूरो मुख्यालय ने निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले लोगों का नेतृत्व करने वाले कोऑर्डिनेटर को चिन्हित किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार भेजी गई लिस्ट में सभी लोगों के नाम और मोबाइल नंबर आईबी ने राज्य पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा को उपलब्ध कराए हैं. इसके बाद विशेष शाखा की एसपी आसूचना संध्या रानी मेहता ने मरकज से लौटे कोऑर्डिनेटर की जिलावार सूची सभी 24 जिलों के एसपी को भेजी गई है. राज्य पुलिस को अंदेशा है कि इन 36 लोगों के नेतृत्व में ही अन्य कई लोग भी धार्मिक सम्मेलन में शामिल हुए होंगे.

राज्य पुलिस मुख्यालय के एडीजी ऑपरेशन सह पुलिस प्रवक्ता मुरारीलाल मीणा ने बताया कि जिलों को जो लिस्ट भेजी गई है, उसमें जिन लोगों के नाम हैं उन सभी से पुलिस संपर्क स्थापित कर रही है.

ये भी पढ़ें- सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का बनें सहारा

झारखंड से गए सभी लोग चिन्हित किए जा रहे हैं. वहीं, सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया गया है कि वह जिलों में विशेष सतर्कता बरतें. वहीं मरकज में शामिल होने वाले सारे लोगों की मेडिकल जांच कराने का आदेश भी सभी डीसी और एसपी को दिया गया है. मरकज में शामिल लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया जाना है, ताकि कोरोना संक्रमण न फैले.

रांची: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में शामिल होकर सैकड़ों लोग झारखंड लौटे हैं. नई दिल्ली के इंटेलीजेंस ब्यूरो मुख्यालय ने निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होने वाले लोगों का नेतृत्व करने वाले कोऑर्डिनेटर को चिन्हित किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार भेजी गई लिस्ट में सभी लोगों के नाम और मोबाइल नंबर आईबी ने राज्य पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा को उपलब्ध कराए हैं. इसके बाद विशेष शाखा की एसपी आसूचना संध्या रानी मेहता ने मरकज से लौटे कोऑर्डिनेटर की जिलावार सूची सभी 24 जिलों के एसपी को भेजी गई है. राज्य पुलिस को अंदेशा है कि इन 36 लोगों के नेतृत्व में ही अन्य कई लोग भी धार्मिक सम्मेलन में शामिल हुए होंगे.

राज्य पुलिस मुख्यालय के एडीजी ऑपरेशन सह पुलिस प्रवक्ता मुरारीलाल मीणा ने बताया कि जिलों को जो लिस्ट भेजी गई है, उसमें जिन लोगों के नाम हैं उन सभी से पुलिस संपर्क स्थापित कर रही है.

ये भी पढ़ें- सीएम ने की अपील: वायरस धर्म, समुदाय, जाति और नस्ल नहीं पहचानता, एक दूसरे का बनें सहारा

झारखंड से गए सभी लोग चिन्हित किए जा रहे हैं. वहीं, सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया गया है कि वह जिलों में विशेष सतर्कता बरतें. वहीं मरकज में शामिल होने वाले सारे लोगों की मेडिकल जांच कराने का आदेश भी सभी डीसी और एसपी को दिया गया है. मरकज में शामिल लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया जाना है, ताकि कोरोना संक्रमण न फैले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.