रामगढ़: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बीच पुलिस दिन रात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात है. इसके अलावा रामगढ़ पुलिस बेसहारा लोगों को खाना भी खिला रही है. कोरोना महामारी के कारण बीते 22 मार्च से 14 अप्रैल तक लगातार झारखंड समेत पूरे देशभर में लॉकडाउन किया गया है.
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब और अन्य राज्यों से आए मजदूरों और लाचारों के बीच देखने को मिल रहा है. लोगों को खाने तक के लाले पड़े हुए हैं. इस कठिन परिस्थिति को देखते हुए रामगढ़ पुलिस जिले के अलग-अलग 6 पुलिस थानों में खाना बनवाकर सभी लोगों को खिला रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने की अपील, बड़े पैमाने पर होगी जांच, लोगों को तैयार रहना चाहिए, सहयोग करें
एसपी प्रभात कुमार ने भुरकुंडा ओपी में सामुदायिक किचन का उद्घाटन करते हुए कहा कि कहा कि वैसे इलाके जहां लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं या फिर मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों के बीच पुलिस द्वारा भोजन पहुंचाया जा रहा है. इसमें हर एक वर्ग को सामने आकर इस संकट की घडी में खड़े होने की आवश्यकता है. शुरुआती दौर में ही लगभग 1000 से अधिक लोगों ने सामुदायिक किचन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भरपेट खाना खाया.