रामगढ़: जिले में लॉकडाउन की समय अवधि 3 मई तक किए जाने के बाद भी जिले में कुछ लोग बेवजह घर से निकल कर पुलिस को परेशान कर रहे थे. जिसके बाद एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है और बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ साथ उनके वाहनों को जब्त किया जाने लगा है और लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.
मोहल्ले के लोगों ने पुलिस पर की फूलों की वर्षा
बीते मंगलवार को भुरकुंडा पुलिस पर कई मोहल्लों में उनकी कार्यशैली को देखते हुए लोगों ने पुलिस पर फूलों की वर्षा की थी और उन्हें सम्मानित किया था.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद छोड़े जायेंगे वाहन
जब्त सभी वाहनों को लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त खत्म होने के बाद जुर्माना वसूल कर छोड़ा जाएगा. पुलिस के सख्ती दिखाने के बाद बेवजह घरों से निकलने वाले लोग भी घरों में ही रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. भुरकुंडा कोयलांचल में पुलिस के इस कड़े रुख के बाद लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना शुरू कर दिया है. जिसका असर भी दिखने लगा है.