ETV Bharat / state

बंद पड़े गिद्दी वाशरी के मजदूरों से मिले विधायक जेपी पटेल, वाशरी दोबारा चालू कराने का दिया आश्वासन - बंद किए गए गिद्दी वाशरी

रामगढ़ में सीसीएल प्रबंधन ने गिद्दी वाशरी बंद कर दिया है, जिससे कई मजदूरों का रोजगार छिन गया है. इसे लेकर मजदूर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने पीड़ित मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और केंद्र सरकार से वार्ता कर गिद्दी वाशरी को फिर से चालू कराने का आश्वासन दिया.

mla-jp-patel-meet-giddi-washeri-workers-in-ramgarh
वाशरी के मजदूरों विधायक जेपी पटेल ने की मुलाकात
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 9:21 PM IST

रामगढ़: सीसीएल प्रबंधन के ओर से बंद किए गए गिद्दी वाशरी के मजदूरों से मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने मुलाकात की. उन्होंने मजदूरों को उनकी समस्या को लेकर केंद्र सरकार से वार्ता कर फिर से चालू कराने का आश्वासन दिया.

विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने अरगड्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके सिंह और वाशरी परियोजना के पदाधिकारियों से वार्ता कर तुरंत सीटीओ देकर स्लरी और रिजेक्ट कोल को लोकल सेल के माध्यम से बेचने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही और मजदूरों को उस स्थान पर बतौर वैकल्पिक व्यवस्था प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि स्वांग वाशरी में दुर्घटना होने के बाद भी चल रहा है, लेकिन गिद्दी वाशरी को एक षड्यंत्र के तहत बंद किया गया है, गिद्दी वाशरी सीसीएल के सभी वाशरी से बेहतर है, वाशरी को चालू करने के लिए स्टीमेट बनवाया गया है, जो सीसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पास लंबित है, इसे स्वीकृत कर वाशरी को शीघ्र चालू किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- रामगढ़: सीसीएल रजरप्पा में फेज-2 कोलयरी जल्द खुलने के आसार, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

विधायक ने कहा कि वाशरी में कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाए, लेकिन यहां के मजदूरों के बारे में सीसीएल प्रबंधन के ओर से सोचा तक नहीं गया, जो कहीं से भी जायज नहीं है, मजदूरों को नौकरी मिले इसकी व्यवस्था सीसीएल को करनी है.

रामगढ़: सीसीएल प्रबंधन के ओर से बंद किए गए गिद्दी वाशरी के मजदूरों से मांडू विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने मुलाकात की. उन्होंने मजदूरों को उनकी समस्या को लेकर केंद्र सरकार से वार्ता कर फिर से चालू कराने का आश्वासन दिया.

विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने अरगड्डा क्षेत्र के महाप्रबंधक आरके सिंह और वाशरी परियोजना के पदाधिकारियों से वार्ता कर तुरंत सीटीओ देकर स्लरी और रिजेक्ट कोल को लोकल सेल के माध्यम से बेचने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही और मजदूरों को उस स्थान पर बतौर वैकल्पिक व्यवस्था प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि स्वांग वाशरी में दुर्घटना होने के बाद भी चल रहा है, लेकिन गिद्दी वाशरी को एक षड्यंत्र के तहत बंद किया गया है, गिद्दी वाशरी सीसीएल के सभी वाशरी से बेहतर है, वाशरी को चालू करने के लिए स्टीमेट बनवाया गया है, जो सीसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पास लंबित है, इसे स्वीकृत कर वाशरी को शीघ्र चालू किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- रामगढ़: सीसीएल रजरप्पा में फेज-2 कोलयरी जल्द खुलने के आसार, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

विधायक ने कहा कि वाशरी में कार्यरत कर्मचारियों का स्थानांतरण नहीं किया जाए, लेकिन यहां के मजदूरों के बारे में सीसीएल प्रबंधन के ओर से सोचा तक नहीं गया, जो कहीं से भी जायज नहीं है, मजदूरों को नौकरी मिले इसकी व्यवस्था सीसीएल को करनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.