रामगढ़: जिले में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. बावजूद इसके लोग शहर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. शहर में अचानक सभी बाजार खुल जाने के बाद लोगों की भीड़ बढ़ गई. रामगढ़ के लोहार टोला, गांधी स्कूल रोड, चट्टी बाजार में सभी मानक का उल्लंघन करते हुए दुकानें खोल दी गई हैं. इस मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन रेस हो गया. जिसके बाद एसडीओ कीर्ति श्री, एसडीपीओ अनुज उरांव समेत पुलिस बल ने सख्ती से सभी दुकानों को बंद कराया.
शहर में दुकान खुलने से चौक-चौराहों पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने सख्ती से पालन कर हटाया. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों बाइक को भी जब्त किया. एसडीओ कृति श्री ने बताया कि सभी दुकानदारों को हिदायत दे दी गई है, सरकार के अगले आदेश तक दुकान बंद रहेगी. जो भी दुकानदार दोबारा दुकान खोलेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं:- रामगढ़: प्रवासी मजदूरों को रास्ते में छोड़कर भागा बस चालक, प्रशासन ने भेजा गृह जिला
एसडीओ ने कहा कि कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ोतरी के लिए सभी जिम्मेवार हैं. इसकी रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया कि शहर में कई कपड़ा व्यवसायी जिन्हें दुकान खोलने की छूट नहीं है उन्होंने दुकान खोल दिया था. जिसे लेकर कार्रवाई की गई. उन्होंने लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की है.