ETV Bharat / state

नक्सलियों का आतंकः इस बार भी बूढ़ापहाड़ इलाके में नहीं लगेगा ट्रैकिंग कैमरा, खतरे में बाघों की जान - पलामू समाचार

नक्सलियों का आतंक पलामू में इस कदर फैला है कि इस बार भी पलामू टाइगर रिजर्व के बूढ़ा पहाड़ इलाके में ट्रैकिंग कैमरे नहीं लगाए जाएंगे. इससे Tiger Census India 2021 के प्रभावित होने की आशंका है. इससे पहले बाघ गणना 2018 के लिए भी इस इलाके में ट्रैकिंग कैमरे नहीं लगाए जा सके थे. इसके अलावा बारेसाढ़ इलाके से तीन कैमरे चोरी हो गए.

Tiger Census India 2021 Due to fear of Naxalites tracking camera in Budhapahar area PTR not be installed
नक्सलियों के डर से इस बार भी बूढ़ापहाड़ इलाके में नहीं लगेगा ट्रैकिंग कैमरा
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 5:07 PM IST

पलामू: पलामू टाइगर रिजर्व समेत पूरे देश में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया बाघ गणना करा रही है. PTR में बाघ गणना 2021 के लिए ट्रैपिंग कैमरा लगाने का काम चल रहा है. इस बीच पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पीटीआर के बूढ़ापहाड़ इलाके में Tiger Census India 2021 के लिए ट्रैपिंग कैमरा लगाने की योजना छोड़ दी है. इसके पीछे नक्सलियों के डर को वजह बताया जा रहा है. हालांकि पीटीआर अधिकारी कैमरे के सामने इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-MSTRIP एप से ऑनलाइन बाघ गणना, बूढ़ा पहाड़ इलाके में लगाए जा रहे कैमरे

बता दें कि पलामू टाइगर रिजर्व 1129 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका 30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ से लगा है, जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. बाघों की गिनती के लिए पीटीआर इलाके में 300 ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं, जबकि फरवरी के अंत तक 1000 कैमरे लगाने की योजना है. पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के अनुसार फरवरी के अंत तक पूरे पीटीआर में बाघों की गिनती के लिए ट्रैकिंग कैमरे लगाने का काम पूरा कर लेना है. पहले इस इलाके में भी कैमरे लगाए जाने की बात कही जा रही थी.

2018 में बाघ गणना के लिए भी नहीं लगाए गए थे कैमरे

इससे पहले बाघ गणना 2018 के लिए भी नक्सलियों के खौफ के चलते पीटीआर के बूढ़ापहाड़ इलाके में ट्रैकिंग कैमरे नहीं लगाए जा सके थे. बूढ़ापहाड़ इलाका माओवादियों के लिए सुरक्षित बताया जाता है. इस इलाके में प्रशासन की पहुंच बड़ी चुनौती है, जबकि इलाके में सुरक्षा बलों के आधा दर्जन कैंप भी है.

Tiger Census India 2021 Due to fear of Naxalites tracking camera in Budhapahar area PTR not be installed
नक्सलियों के डर से इस बार भी बूढ़ापहाड़ इलाके में नहीं लगेगा ट्रैकिंग कैमरा
देखें पूरी खबर

कैमरे हुए चोरी

इधर पीटीआर के बारेसाढ़ इलाके में बाघों की गिनती के लिए लगाए गए तीन ट्रैकिंग कैमरे चोरी हो गए हैं, जबकि एक को हाथी ने नष्ट कर दिया है. इस साल बाघों की ऑनलाइन गिनती की जा रही है. वनकर्मियों को MSTRIP एप पर रियल टाइम फोटो अपलोड करना है.

पलामू: पलामू टाइगर रिजर्व समेत पूरे देश में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया बाघ गणना करा रही है. PTR में बाघ गणना 2021 के लिए ट्रैपिंग कैमरा लगाने का काम चल रहा है. इस बीच पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने पीटीआर के बूढ़ापहाड़ इलाके में Tiger Census India 2021 के लिए ट्रैपिंग कैमरा लगाने की योजना छोड़ दी है. इसके पीछे नक्सलियों के डर को वजह बताया जा रहा है. हालांकि पीटीआर अधिकारी कैमरे के सामने इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-MSTRIP एप से ऑनलाइन बाघ गणना, बूढ़ा पहाड़ इलाके में लगाए जा रहे कैमरे

बता दें कि पलामू टाइगर रिजर्व 1129 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका 30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ से लगा है, जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. बाघों की गिनती के लिए पीटीआर इलाके में 300 ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं, जबकि फरवरी के अंत तक 1000 कैमरे लगाने की योजना है. पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के अनुसार फरवरी के अंत तक पूरे पीटीआर में बाघों की गिनती के लिए ट्रैकिंग कैमरे लगाने का काम पूरा कर लेना है. पहले इस इलाके में भी कैमरे लगाए जाने की बात कही जा रही थी.

2018 में बाघ गणना के लिए भी नहीं लगाए गए थे कैमरे

इससे पहले बाघ गणना 2018 के लिए भी नक्सलियों के खौफ के चलते पीटीआर के बूढ़ापहाड़ इलाके में ट्रैकिंग कैमरे नहीं लगाए जा सके थे. बूढ़ापहाड़ इलाका माओवादियों के लिए सुरक्षित बताया जाता है. इस इलाके में प्रशासन की पहुंच बड़ी चुनौती है, जबकि इलाके में सुरक्षा बलों के आधा दर्जन कैंप भी है.

Tiger Census India 2021 Due to fear of Naxalites tracking camera in Budhapahar area PTR not be installed
नक्सलियों के डर से इस बार भी बूढ़ापहाड़ इलाके में नहीं लगेगा ट्रैकिंग कैमरा
देखें पूरी खबर

कैमरे हुए चोरी

इधर पीटीआर के बारेसाढ़ इलाके में बाघों की गिनती के लिए लगाए गए तीन ट्रैकिंग कैमरे चोरी हो गए हैं, जबकि एक को हाथी ने नष्ट कर दिया है. इस साल बाघों की ऑनलाइन गिनती की जा रही है. वनकर्मियों को MSTRIP एप पर रियल टाइम फोटो अपलोड करना है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.