पलामूः जिला में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा के इलाके में पुलिस की पीसीआर वैन और बाइक में टक्कर हो गई (Palamu man died in collision with police vehicle) है. इस दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस की PCR वैन डालटनगंज पांकी रोड में पेट्रोलिंग कर रही थी, उस वक्त ये हादसा हुआ (Road Accident in Palamu). गुस्साए लोगों ने रोड जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें- Road accident in Godda: सड़क हादसे में अडाणी पावर प्लांट कर्मी की मौत, ड्यूटी से लौट रहे थे दोनों
पलामू में पुलिस की पीसीआर वैन और बाइक की टक्कर हो गई, इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद हादसे से नाराज परिजन और स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया है. इस दौरान परिजनों ने हंगामा करते हुए मौके से शव लेकर भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोका. लेकिन इसके विरोध में हजारों की संख्या में लोग वहां जमा होकर हंगामा किया.
जानकारी के अनुसार संजय प्रजापति टाउन थाना क्षेत्र के कचरवा के रहने वाले हैं, बुधवार की देर रात वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में उनकी बाइक की टक्कर पीसीआर वैन से हो गई. इस घटना में संजय प्रजापति गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के लिए उन्हें एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर गुरुवार की सुबह के शव का पंचनामा होने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है.
सड़क हादसे के विरोध में सड़क जामः संजय प्रजापति घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था और उनकी चार बेटियां हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों ने मेदिनीनगर के रेडमा चौक को जाम कर दिया है. पुलिस और अधिकारी परिजन और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं. जाम कर रहे लोग मौके पर डीसी और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. जाम के समर्थन में कई जनप्रतिनिधि भी सड़क पर उतरे हैं और अधिकारियों से मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. परिजन व स्थानीय लोग दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जिस पीसीआर वैन से बाइक की टक्कर हुई है वह डालटनगंज पांचवी रोड में पेट्रोलिंग करता है.
हादसे पर पुलिस की कार्रवाईः इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग में शामिल जवान और ड्राइवर से पूछताछ कर रहे हैं. हादसे के आरोपी ड्राइवर को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. कुछ महीने पहले मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कचहरी चौक पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी की टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गई थी. उस दौरान भी लोगों ने रोड जाम किया था.