पलामू: एशिया के बड़े टाइगर प्रोजेक्ट में से एक पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघ दिखने और इसके सबूत देने पर पांच हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा. इसकी घोषणा पलामू टाइगर रिजर्व ने की है. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बेतला नेशनल पार्क में एक बाघिन की मौत फरवरी महीने में हो गई थी. उस दौरान पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में तीन बाघ बताए जा रहे थे. मार्च के बाद से पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघ नहीं देखे गए हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर वाईके दास बताते हैं कि पीटीआर में बाघ दिखने के सबूत देने वाले ग्रामीणों को नगद इनाम दिया जाएगा. इसको लेकर कई इलाकों में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई है.
ये भी पढ़ें- पुलिस फोर्स पर कोरोना का कहर, 96 जवान संक्रमण के शिकार
पलामू टाइगर रिजर्व की कुछ जानकारियां
पलामू टाइगर रिजर्व का इलाका पूरी तरह से नक्सल प्रभावित है. टाइगर प्रोजेक्ट के कोर एरिया में नौ परिवार रहते हैं, जबकि बफर एरिया में 78 परिवार 136 गांव हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बेतला नेशनल पार्क है, जहां पर्यटक घूमने आते हैं. टाइगर रिजर्व कोयल के इलाके में कोयल और औरंगा नदी है, मंडल डैम भी इसी इलाके में है.