पाकुड़: ड्यूटी को लेकर हुए विवाद में थानेदार और सब इंस्पेक्टर के बीच नोकझोंक हुई. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पुलिस पदाधिकारियों के बीच मारपीट शुरू हो गई. जिसमें सब इंस्पेक्टर जफर आलम घायल हो गये. घायल सब इंस्पेक्टर को पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं, जब मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन को मिली तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर जफर आलम और हिरणपुर थानेदार मदन कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी मदन कुमार ने सब इंस्पेक्टर जफर आलम को गश्ती में जाने की ड्यूटी दी थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मारपीट होने लगी. मारपीट के दौरान नाक में चोट लगने पर सब इंस्पेक्टर जफर आलम घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने मामले की जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल को दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एसपी को रिपोर्ट समर्पित की और तब थानेदार और सब इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया.
ये भी पढ़ें: वायुसेना में बहाली को लेकर पाकुड़ में कार्यशाला, विंग कमांडर ने कहा- बच्चों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत
इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने कहा कि जांच के दौरान यह पाया गया कि ड्यूटी नहीं जाने को लेकर थानेदार और सब इंस्पेक्टर के बीच कहासुनी हुई और फिर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. उन्होने बताया कि मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को कर दी गयी उसके बाद दोनो को निलंबित करते हुए हिरणपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार को थानेदार बनाया गया है. घटना को लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने भी अपने तरफ संगठन के आला अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है.