पलामूः जिला में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को अंदर से झकझोर दिया है. इस घटना में एक मां ने अपने ही दो मासूमों को जान से मारने की कोशिश की और खुद भी आत्महत्या कर ली. हालांकि महिला का 10 साल का बेटा खुद को बचाने में कामयाब रहा. इसके बाद उसने अपने छोटे भाई और मां के शव को बेड पर रखा, उनके साथ ही रात भर सोता रहा. ये घटना पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 90 किलोमीटर दूर मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया गांव की है. यह इलाका बिहार के गया के इमामगंज से सटा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Giridih Dowry Murder: गिरिडीह में महिला का शव बरामद, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
मां ने कहा- आओ झूला झूलें: शांति रोज रोज के झगड़े से तंग आ चुकी थी, अपने पति की दूसरी शादी से वो काफी नाराज थी. हाल के दिनों में उसकी सौतन इसी घर में कुछ वक्त बिताकर गयी थी. इस वाकये को भूल नहीं पा रही थी, रह-रहकर उसे गुस्सा आ रहा था और उसके सिर पर खून सवार था. उसके इरादे क्या थे, इसके लिए शायद वो हद से भी गुजर जाएगी. शनिवार की रात, शांति अपने दोनों बच्चों को खाना खिलाकर खुद भी तैयारी में लग गयी. उसने अपनी साड़ी से रस्सी तैयार किया और अपने दोनों बच्चों से कहा- आओ झूला झूलें, बच्चों की सहमति के बाद मां अपने दोनों बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.
मां और भाई के शव के साथ रातभर सोता रहा छोटूः पति के साथ इस झगड़े में मां के खौफनाक कदम ने इन दोनों की बच्चों की भी नियती भी बदल दी. महिला के इस आत्मघाती कदम में मां की मौत हो गयी और उसके 8 साल के बेटे ने दम तोड़ दिया. जबकि 10 साल के पुत्र (छोटू) ने किसी तरह से खुद की जान बचाई. जब तक वो कुछ कर पाता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मां की ममता और छोटे भाई का मोह ऐसा कि छोटू ने बड़े ही आहिस्ता से और संभालकर दोनों के शव को बेड पर धीरे से रखा और छोटे भाई की लाश को गोद में रखकर रात भर उसी बेड पर सोता रहा. रविवार सुबह छोटू ने पड़ोसियों को पूरी घटना की जानकारी दी.
सामूहिक आत्महत्या का मामलाः ये पूरी घटना पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के रंगेया की है. मां बेटे के सुसाइड की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मां और बेटे के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है. जानकारी के अनुसार रंगेया की रहने वाली शांति देवी नामक महिला ने अपने घर में 10 वर्षीय बेटे छोटू और 8 वर्षीय बेटे कुणाल के साथ फांसी लगा ली. इस घटना में बड़ा बेटा छोटू कुमार खुद को बचाने में कामयाब रहा. खुद को बचाने के बाद उसने मां और छोटे भाई के लिए कुछ कर पाता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. छोटे भाई कुणाल की मौत के बाद छोटू उसे अपनी गोद में लेकर रात भर सोया रहा.
पति द्वारा दूसरी शादी से परेशान थी शांतिः एक साल पहले शांति देवी के पति विकास दास ने दूसरी शादी कर ली. वो घर से बाहर रहकर मजदूरी करता है. पति द्वारा दूसरी शादी किए जाने से शांति काफी परेशान, दुखी और गुस्से में थी. हाल के दिनों विकास की दूसरी पत्नी यानी शांति की सौतन रंगेया स्थित इसी घर में कुछ दिनों तक रही थी, इससे शांति काफी नाराज थी. इसको लेकर पति-पत्नी में खूब झगड़े होते थे. विकास और शांति के बीच फोन पर भी झगड़े हुआ करते थे. पलामू में आत्महत्या को लेकर मनातू थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि पारिवारिक विवाद में यह आत्महत्या हुई है, पुलिस पूरे मामले में सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.