पलामू: कोविड-19 काल में मरीजों के इलाज के प्रति डॉक्टर कितने सजग हैं इसका उदाहरण पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में देखने को मिला. मेडिकल कॉलेज के कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं. इसका खुलासा पलामू डीडीसी सह कोविड-19 के नोडल अधिकारी शेखर जमुआर की जांच में हुआ है. डीडीसी शेखर जमुआर ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डॉक्टर डीके झा, हड्डी रोग विभाग सुनील कुमार और शल्य विभाग के डॉक्टर केके सिंह गायब मिले.
डॉक्टरों से 24 घंटे में मांगा गया जवाब
मामले में डीडीसी की रिपोर्ट के आधार पर सुपरिटेंडेंट ने तीनों डॉक्टरों को शोकॉज किया है और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. डीसीसी ने आईसीयू समेत कई वार्डो का भी जायजा लिया. इस दौरान मैन पावर की कमी देखी गई. डीसीसी ने मैन पावर बढ़ाने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कोविड-19 की स्थिति को लेकर प्रयोग हो रहे बेड का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पाया कि तकनीकी कमियों के कारण कई बेड इस्तेमाल नहीं हो रहे हैं. उन्होंने ने तुरंत कमियों को दूर कर बेड को रेडी टू यूज हालत में करने का निर्देश दिया.