पलामू: पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. पीटीआर के बेतला नेशनल पार्क के इलाके में तेंदुआ ट्रैप हुआ है, जबकि महुआडांड वुल्फ सेंचुरी के इलाके में दुर्लभ प्रजाति के भेड़िया के बच्चे ट्रैप हुए हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क के इलाके में लंबे अरसे के बाद तेंदुआ ट्रैप हुआ है, जबकि इससे पहले पलामू किला के इलाके में तेंदुआ ट्रैप हुआ था. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि तेंदुआ ट्रैप होना सुखद है, इलाके में प्रबंधन नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- पलामू टाइगर रिजर्व में बाघ के मिलने की पुष्टि, बढ़ाई गई निगरानी
पीटीआर के इलाके में तेंदुआ की संख्या 75 से अधिक हुई: पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में लगातार तेंदुआ ट्रैप हो रहे हैं. पीटीआर के इलाके में 75 से अधिक तेंदुआ की संख्या हो गई है. पलामू टाइगर रिजर्व बाघों के लिए मशहूर रहा है. पीटीआर के इलाके में फिलहाल बाघों की गिनती हो रही है. पीटीआर के इलाके में 500 के करीब कैमरा लगाए गए हैं, जिंसमें तेंदुआ ट्रैप हुआ है. बेतला नेशनल पार्क के इलाके में अपने ट्रैकिंग कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें तेंदुआ ट्रैप हुआ है.
वुल्फ सेंचुरी में दुर्लभ प्रजाति के भेड़िया में पांच बच्चे दिखे: महुआडांड़ वुल्फ सेंचुरी के इलाके में दुर्लभ प्रजाति के पांच भेड़िया के बच्चे हुए हैं. पीटीआर के महुआडांड़ के इलाके में 53 वर्ग किलोमीटर के इलाके में वुल्फ सेंचुरी है. यह भारत का इकलौता वुल्फ सेंचुरी है, जहां दुर्लभ प्रजाति के इंडियन ग्रे वुल्फ पाया जाता है. पूरे भारत में 300 के करीब ही वुल्फ बचे हुए है.