ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा, खतियान जोहार यात्रा में होंगे शामिल - पलामू न्यूज

पलामू दौरे पर आए मुख्यममंत्री हेमंत सोरेन आज खतियान जोहार यात्रा में शामिल होंगे. इसके साथ ही वो समाहरणालय में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पलामू दौरा
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:55 AM IST

पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय पलामू दौरे पर हैं. आज उनके दौरा का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू के शिवाजी मैदान में खतियान जोहार यात्रा में भाग लेंगे. मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में कार्यक्रम आयोजित है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पलामू और गढ़वा में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ कई विभागों के सचिव भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- खतियान जोहार यात्रा में हेमंत की हुंकार, कहा- विकास की इतनी बड़ी लकीर खींची है कि जानने में लग जाएंगे सात पुश्त

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को पलामू प्रमंडल में पहुंचे थे. जहां दिन में उन्होंने गढ़वा में खतियान जोहार यात्रा की शुरुआत की. उसके बाद वहां से वो पलामू पहुंचे. जहां रात में उन्होंने अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया.

बता दें कि सीएम का पलामू के चैनपुर में सखी मंडल से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. पलामू परिसदन में सीएम रुके और देर रात इलाके का निरीक्षण किया. आज सीएम हेमंत सोरेन पलामू समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे जबकि शिवाजी मैदान में खतिहान जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे.

इससे पहले गुरुवार को खतियान जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'झारखंड की लड़ाई दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लड़ी. झारखंड गठन के बाद 20 वर्षों तक सत्ता में ऐसे लोग रहे जो झारखंड के विरोधी थे. झारखंड के लोगों ने शोषण और दमन के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. आज एक आदिवासी के बेटा राज का मुखिया है जिसे विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, वैसे तत्व नहीं चाहते हैं कि आदिवासी दलित पिछड़े का बेटा सत्ता में रहे.'

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'विपक्ष नहीं चाहता कि आदिवासी दलित और पिछड़ा का बेटा सत्ता में बना रहे. सरकार बनने के साथी कई तरह से उन्हें परेशान किया गया. सरकार को अपदस्थ करने के लिए ईडी सीबीआई समेत कई तंत्रों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने आज राज्य के एक-एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाई है. उनके पीछे कई जांच बैठा दी गई है, जबकि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में कई बड़े घोटाले किए हैं. 20 वर्षों के कार्यकाल में विपक्ष ने सिर्फ हाथी उड़ाया है और लोगों को ठगने का प्रयास किया है. राज्य की सरकार ने कर्मचारियों के लिए पेंशन और खतियान को लागू किया है. राज्य के सभी विभागों में हालांकि जानी है और सरकार इसकी तैयारी कर रही है. इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता समेत कई टॉप जेएमएम नेता मौजूद थे.

पलामूः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय पलामू दौरे पर हैं. आज उनके दौरा का दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू के शिवाजी मैदान में खतियान जोहार यात्रा में भाग लेंगे. मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में कार्यक्रम आयोजित है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पलामू और गढ़वा में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान मुख्य सचिव, डीजीपी के साथ कई विभागों के सचिव भी मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- खतियान जोहार यात्रा में हेमंत की हुंकार, कहा- विकास की इतनी बड़ी लकीर खींची है कि जानने में लग जाएंगे सात पुश्त

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को पलामू प्रमंडल में पहुंचे थे. जहां दिन में उन्होंने गढ़वा में खतियान जोहार यात्रा की शुरुआत की. उसके बाद वहां से वो पलामू पहुंचे. जहां रात में उन्होंने अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास का निरीक्षण किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया.

बता दें कि सीएम का पलामू के चैनपुर में सखी मंडल से मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया था लेकिन इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. पलामू परिसदन में सीएम रुके और देर रात इलाके का निरीक्षण किया. आज सीएम हेमंत सोरेन पलामू समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे जबकि शिवाजी मैदान में खतिहान जोहार यात्रा को संबोधित करेंगे.

इससे पहले गुरुवार को खतियान जोहार यात्रा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'झारखंड की लड़ाई दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लड़ी. झारखंड गठन के बाद 20 वर्षों तक सत्ता में ऐसे लोग रहे जो झारखंड के विरोधी थे. झारखंड के लोगों ने शोषण और दमन के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी है. आज एक आदिवासी के बेटा राज का मुखिया है जिसे विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है, वैसे तत्व नहीं चाहते हैं कि आदिवासी दलित पिछड़े का बेटा सत्ता में रहे.'

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 'विपक्ष नहीं चाहता कि आदिवासी दलित और पिछड़ा का बेटा सत्ता में बना रहे. सरकार बनने के साथी कई तरह से उन्हें परेशान किया गया. सरकार को अपदस्थ करने के लिए ईडी सीबीआई समेत कई तंत्रों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने आज राज्य के एक-एक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाई है. उनके पीछे कई जांच बैठा दी गई है, जबकि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में कई बड़े घोटाले किए हैं. 20 वर्षों के कार्यकाल में विपक्ष ने सिर्फ हाथी उड़ाया है और लोगों को ठगने का प्रयास किया है. राज्य की सरकार ने कर्मचारियों के लिए पेंशन और खतियान को लागू किया है. राज्य के सभी विभागों में हालांकि जानी है और सरकार इसकी तैयारी कर रही है. इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, सत्यानंद भोक्ता समेत कई टॉप जेएमएम नेता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.