पलामू: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने पलामू में लाखों रुपए के गांजे की खेप को पकड़ा है. इसके साथ ही इंटरस्टेट तस्करों के नेटवर्क का खुलासा हुआ है. छापेमारी में कुछ लोग पकड़े भी गए हैं जिनसे एनसीबी और पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. इस छापेमारी में एनसीबी के साथ पलामू के सतबरवा और सदर थाना की पुलिस भी भी शामिल थी.
ये भी पढ़ें: रामगढ़ में नशे के कारोबारियों पर नकेल, पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा किया बरामद
एनसीबी ने बिहार के दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. एनसीबी की एक टीम गुरुवार को पलामू पंहुची थी. जिसके बाद उन्होंने सदर और सतबरवा थाना पुलिस के साथ मिलकर क्षेत्र की सीमा पर दुबियाखाड़ में ट्रैप लगाया था. इसी क्रम में एक कार गुजर रही थी. कार की तलाशी में गांजे की खेप पकड़ी गई. पुलिस ने जिस गांजे की खेप को पकड़ा है उसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
पुलिस ने गांजे की खेप के साथ कार के ड्राइवर और बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों गांजा तस्करी गिरोह के सदस्य हैं. दोनों ने एनसीबी और पुलिस को बड़ी जानकारी दी है. जिसके बाद अन्य इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
दरसल पलामू पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए के गांजा की खेप पकड़ी है. पुलिस के अनुसार गांजे की तस्करी का नेटवर्क ओडिशा से लेकर उत्तर प्रदेश तक है. इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए कई बार अभियान चलाया गया है. अब तक एक 12 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है.