पलामू: जिले में पिछले दिनों 15 कोरोना मरीज चिह्नित हुए थे. जिनमें से आज आठ मरीज ठीक हो गये हैं. पांच मरीज ठीक होने के बाद सोमवार को अपने घर गए, जबकि तीन मरीज 15 दिन पहले घर जा चुके हैं. तीनों मरीज लेस्लीगंज के इलाके के रहने वाले हैं. मरीजों के ठीक होने के बाद मरीजों के ठीक होने बाद आसोलेशन वार्ड को सजाया गया और फल का वितरण किया.
कोरोना से ठीक हुए पांचों मरीज के चेहरे पर घर जाने की खुशी झलक रही थी. बातचीत के दौरान मरीजों ने बताया कि उन्होंने एक लंबा समय अस्पताल में बिताया है. उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना कैसे हुआ उन्हें खुद पता नही चल पाया. उसने डाक्टरों के दिए सलाह का संजिदगी के साथ पालन किया और आज वे बेहद खुश है कि उन्हें नई जिंदगी मिली है और कोरोनो से ठीक हो गये हैं.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः उग्रवादियों के गढ़ में पहुंची ETV BHARAT की टीम, इलाके में गरीबी का दंश झेल रहे कई लोग
स्वास्थ्य विभाग ने फल, सेनेटाइजर और दिया मास्क
कोरोना से ठीक हुए पांचों मरीज को पलामू जिला स्वाथ्य विभाग ने फल, मास्क और सेनेटाइजर दे कर घर भेजा. मरीजों के ठीक होने बाद आसोलेशन वार्ड को सजाया गया था. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने बताया कि सभी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे, सभी का बेहतर तरीके से इलाज हुआ है. जिससे वे कोरोना मुक्त हुए.