पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ामारगो गांव में मंगलवार को बारिश के बाद वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक भीमा की मौत हो गई. हादसे के वक्त युवक मवेशी चराकर लौट रहा था.
ये भी पढ़े- दूसरी बार रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन पर लगाई रोक, पाकुड़ रेलवे स्टेशन से नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें
दोपहर 12 बजे हुआ हादसा
मंगलवार को लगभग 12 बजे के आसपास भारी बारिश हुई. बारिश के दौरान ही यह घटना हुई. वज्रपात की चपेट में आकर युवक बुरी तरीके से झुलस गया था. परिजनों समेत आसपास के ग्रामीणों ने भीमा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मवेशी चरा कर लौट रहा था युवक
भीमा गांव के पास जंगल में मवेशी चरा कर लौट रहा था, इसी दौरान बिजली गिरने से वह चपेट में आ गया. सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, और शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल को रवाना किया गया. और घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दे दी गई है.