पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में डायन के संदेह में एक महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है.
इसे भी पढे़ं: पाकुड़ः डायन बिसाही के संदेह में महिला की निर्मम हत्या, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि डायन के संदेह में 50 वर्षीय महिला की हत्या 9 लोगों ने मिलकर कर दी थी और शव का कई टुकड़ा कर बांसलोई नदी में दफना दिया था. एसपी ने बताया कि नदी में मछली मार रहे ग्रामीणों ने शव के टुकड़े पाए जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को नदी के अंदर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाया. उन्होंने बताया कि महिला के बेटे के बयान पर 9 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
सात आरोपियों की तलाश
एसपी ने बताया कि घटना का उद्भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया, टीम में शामिल पदाधिकारियों और कर्मियों ने महेश्वर किस्कू और बाबूराम किस्कू को गिरफ्तार किया है, अन्य फरार सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.