पाकुड़: सदर अस्पताल में बीते 24 घंटों से बिजली नहीं है. इस कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रांसफार्मर के जल जाने की वजह से इलाजरत मरीजों के परिजनों को हाथ के पंखों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, अस्पताल में ही संचालित कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती दर्जनों छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए अपने परिजनों के साथ बरामदे पर बैठने को विवश हैं.
दूसरी ओर बीते 24 घंटे से बिजली नहीं रहने के कारण एक्सरे मशीन, एसआरएल के लैब का लाभ सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को नहीं मिल रहा. रक्त जांच और एक्सरे कराने अस्पताल में पहुंचे मरीज बिजली आने का घंटों से इंतजार कर रहे हैं. यहां ठप पड़ी बिजली आपूर्ति को बहाल करने के लिए पूरा दिन बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर ना तो ठीक किया गया है और ना ही नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है.
अस्पताल में बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण यहां पानी आपूर्ति पर भी असर पड़ा है. मरीजों का हाल बेहाल है, साथ ही कार्यरत डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी परेशान हैं.
इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर एसएन झा ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की जानकारी विद्युत विभाग को दी गई है और उसे प्राथमिकता देते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की गई है.