ETV Bharat / state

Pakur News: पाकुड़ में शुरू हुई तीन दिवसीय शिबू सोरेन एथलेटिक्स प्रतियोगिता, बच्चों के अंदर इन गुणों का होगा विकास

पाकुड़ जिलास्तरीय स्टेडियम में तीन दिवसीय शिबू सोरेन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईजी सुदर्शन प्रसाद ने किया.

Pakur News
संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 1:16 PM IST

देखें वीडियो

पाकुड़: जिलास्तरीय स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शिबू सोरेन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने किया. पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित 12वीं झारखंड राज्यस्तरीय सीनियर ओपन बालक बालिका चैंपियनशिप में राज्य के कई जिलों के खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे. डीआईजी ने खिलाड़ियों का अभिवादन किया एवं चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन

मौके पर उपविकास आयुक्त शाहिद अख्तर, पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के अलावे जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा मौजूद रहे. डीआईजी ने खिलाड़ियों से खेल के दौरान अनुशासन का पालन करते हुए लक्ष्य पर ध्यान देने की अपील की. एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बोकारो, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, धनबाद, देवघर सहित कई अन्य जिलों के प्रतिभागी भाग लेने पहुंचे है. जिला सचिव ने बताया कि 100 से 1500 मीटर दौड़ के अलावा हाई एवं लौंग जंप, गोला व भाला फेक सहित कई अन्य प्रतियोगिता भी शामिल है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ ही आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किये जायेंगे.

गौरतलब है कि ऐसे आयोजन से खेल के प्रति लोगों की रुचि बढ़ती है. छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है. बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी ऐसे आयोजन मदद करते हैं. इससे उनके अंदर अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास भी होता है. साथ ही उनके अंदर खेल भावना का भी विकास होता है. जिससे टीम हारने के बाद भी अपने मनोबल को गिरने नहीं देती है.

देखें वीडियो

पाकुड़: जिलास्तरीय स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शिबू सोरेन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन संथाल परगना प्रमंडल के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने किया. पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित 12वीं झारखंड राज्यस्तरीय सीनियर ओपन बालक बालिका चैंपियनशिप में राज्य के कई जिलों के खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे. डीआईजी ने खिलाड़ियों का अभिवादन किया एवं चैंपियनशिप में भाग लेने पहुंचे खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.

ये भी पढ़ें: VIDEO: पाकुड़ में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेंटर का उद्घाटन

मौके पर उपविकास आयुक्त शाहिद अख्तर, पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के अलावे जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा मौजूद रहे. डीआईजी ने खिलाड़ियों से खेल के दौरान अनुशासन का पालन करते हुए लक्ष्य पर ध्यान देने की अपील की. एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव रणवीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बोकारो, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, धनबाद, देवघर सहित कई अन्य जिलों के प्रतिभागी भाग लेने पहुंचे है. जिला सचिव ने बताया कि 100 से 1500 मीटर दौड़ के अलावा हाई एवं लौंग जंप, गोला व भाला फेक सहित कई अन्य प्रतियोगिता भी शामिल है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करने के साथ ही आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किये जायेंगे.

गौरतलब है कि ऐसे आयोजन से खेल के प्रति लोगों की रुचि बढ़ती है. छिपी हुई प्रतिभा बाहर आती है. बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी ऐसे आयोजन मदद करते हैं. इससे उनके अंदर अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास भी होता है. साथ ही उनके अंदर खेल भावना का भी विकास होता है. जिससे टीम हारने के बाद भी अपने मनोबल को गिरने नहीं देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.