पाकुड़: अमड़ापाड़ा-पाकुड़ लिंक रोड स्थित शहरग्राम गांव के पास कोयला चोरों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. घटना के बाद सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाना में कई नामजद लोग और 30 से 40 अज्ञात लोगों पर एफआईआर किया गया है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक अमड़ापाड़ा से पाकुड़ की ओर कई डंफरों से कोयला लाया जा रहा था और इसी दौरान दर्जनों लोग वाहनों को रोककर जबरन कोयला उतार रहे थे. इसी बीच महेशपुर थाने की पुलिस गश्ती के दौरान वहां पहुंची और कोयला उतारने से रोकने लगी. पुलिस के मना पर ग्रामीण पुलिस से उलझ गए और धक्का-मुक्की, मारपीट करने लगे. मामले की जानकारी गश्ती दल में शामिल सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने महेशपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल घटना स्थल पहुंचा तो सभी लोग फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- सुशांत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- मांगें माफी, वर्ना...
सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में कांड संख्या 130/20 दर्ज किया गया है. जिसमें शहरग्राम के अरूण साहा, निर्मल साहा, गुल्लु साहा, मुनरी तुरी, सुरेश साहा और अर्जुन साहा को नामजद आरोपी बनाया गया है. वहीं, 30 से 40 अज्ञात लोगों को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया गया है. महेशपुर थाना प्रभारी दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.