पाकुड़ : सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजमहल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. इसके अलावा कहा कि पाकिस्तान और आतंकवादियों को समर्थन करने वालों को 19 मई को बूथों पर जाकर कमल बम गिराकर हराना है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिले के पाकुड़िया यज्ञ मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी परिवार देश को और सोरेन परिवार झारखंड को अपनी जागीर समझता है. 40 सालों तक इन लोगों ने भोले-भाले संथाल भाइयों को ठगने का काम किया है. विपक्षी दलों को चुनाव के समय जल, जंगल और जमीन, सीएनटी-एसपीटी एक्ट याद आता है. जमीन छीनने का डर दिखाकर आदिवासियों का वोट बटोरने का काम झामुमो करते हैं.
ये भी पढ़ें- 75 की उम्र में भी शिबू की शख्सियत नहीं हुई है फीकी, आज भी किसी को दे सकते हैं मात
सीएम रघुवर दास ने आगे कहा कि इस बार राजमहल से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को भारी मतों से जिताना है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा कि गुरुजी पर झामुमो अत्याचार कर रहा है, झारखंड मुक्ति मोर्चा की राजनीति भी कांग्रेस की तरह खानदानी हो गयी है. सीएम ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट का सबसे ज्यादा उलंघन हेमंत सोरेन ने किया है. उन्होंने लोगो से जयचंद एवं मीरजाफर जैसे नेताओं को 19 मई को होने वाले चुनाव में करारा जवाब देने की अपील की.