लोहरदगा: जिला में एक युवक की मौत हो गई है. यह घटना जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र की है. युवक सेन्हा में स्थित अपने ससुराल में अपने ससुर के नवनिर्मित मकान में काम करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान वह नहाने के लिए कुआं की ओर चला गया, उसकी कुआं में डूबने से मौत हो गई. सेन्हा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: नदी किनारे में मिला दिहाड़ी मजदूर का शव, जांच में जुटी पुलिस
राजमिस्त्री का काम करता था युवकः जिले के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया गांव निवासी बसंत उरांव राजमिस्त्री का काम करता था. वह विगत एक अप्रैल से लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के भड़गांव स्थित अपने ससुराल में रहकर ससुर वासुदेव उरांव के नवनिर्मित मकान में दरवाजा-खिड़की लगाने का काम कर रहा था. इसी बीच बसंत ने अपने ससुर से कहा कि वह नहाने जा रहा है, उसके बाद आकर काम शुरू करेगा.
बसंत नहाने के लिए चला गया पर काफी देर तक वापस नहीं लौटा. जिसके बाद घर वाले उसे ढूंढते हुए कुआं के पास पहुंचे तो उसका कपड़ा कुआं के किनारे रखा हुआ था. कुआं में तलाश करने पर बसंत का शव बरामद हुआ. इसकी सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से कुआं से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस इस मामले की जांच में लग गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर चुकी है. पुलिस द्वारा परिजनों का बयान भी दर्ज कराया गया है. इसके बावजूद पुलिस हर एक बिंदु पर जांच करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है. दुर्घटना और अन्य संभावनाओं की पड़ताल की जा रही है.