लोहरदगा: जिले में रफ्तार का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. इस बार एक महिला की जान सड़क दुर्घटना में चली गई. महिला सब्जी लेकर पैदल अपने घर जा रही थी, तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बीआईडी विद्या मंदिर के समीप मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला की मौत हो गई. महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की है, साथ ही आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.
ये भी पढ़ें: रांचीः कोयला लदे ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि शहर के बरवाटोली में प्रेरणा स्टूडियो नामक प्रतिष्ठान का संचालन करने वाले राकेश कुमार की पत्नी आशा देवी (40 वर्ष) सब्जी लेकर अपने घर की ओर जा रही थी, तभी सेन्हा से लोहरदगा की ओर आ रही मोटरसाइकिल ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मोटरसाइकिल चालक की तलाश कर रही है. स्थानीय लोगों ने तत्काल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया था. रांची ले जाने के क्रम में ही महिला की मौत हो गई. घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है.