लोहरदगा: शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति अब बेहद चिंताजनक होने लगी है. कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आने के बाद शहर के मुख्य चौराहा पावरगंज चौक को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र गली और दुर्गाबाड़ी लेन को भी सील कर दिया गया है. लोहरदगा में रविवार को दो पुलिस पदाधिकारी सहित कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
पढ़ें:पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग का कार्य तेज कर दिया है. क्षेत्र में स्थित बैंक, दवा दुकान, पैथोलॉजी, स्टेशनरी और हार्डवेयर दुकान के साथ प्रदूषण केंद्र में भी ताला लगा दिया है. संक्रमित क्षेत्र में किसी को भी आने-जाने की अनुमति नहीं है. जिले में वर्तमान में दो कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्र हैं. इसमें एक कुडू प्रखंड के जिमा महुआ टोली गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जबकि दूसरा शहर का पावरगंज चौक का इलाका है. यहां पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सदर थाना के 2 पुलिस पदाधिकारी सहित कुल 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सदर थाना में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सदर थाना को भी सील किया जा चुका है.
सदर थाना में मिले कुल 4 कोरोना पॉजिटिव
लोहरदगा शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति बेहद चिंताजनक हो चुकी है. शहर के मुख्य चौराहा पावरगंज चौक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सदर थाना में भी किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं है. सदर थाना को सील किया जा चुका है. दो पुलिस पदाधिकारी सहित सदर थाना के कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.