लोहरदगा: नगर परिषद बोर्ड की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुजुर पर अपना गुस्सा निकाला. पार्षदों ने साफ तौर पर कहा कि अगर पार्षदों को सम्मान नहीं दिया जाता है, तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाए. वो अपमान सहने के लिए जनता के प्रतिनिधि नहीं बने हैं.
पार्षदों ने बैठक के दौरान जमकर हंगामा करते हुए कहा कि वो लंबे समय से नगर परिषद कार्यालय में बैठने की जगह की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. यही नहीं नगर परिषद से विभिन्न योजनाओं की फाइलें भी अक्सर गायब हो रही हैं. इस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. नगर परिषद कार्यालय में वार्ड पार्षदों को कोई सम्मान नहीं दिया जाता है.
वार्ड पार्षदों ने विरोध स्वरूप जमीन पर बैठकर प्रदर्शन भी किया. हालांकि बाद में नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत द्वारा समझाए जाने पर वार्ड पार्षद वापस कुर्सियों में बैठ गए. इस दौरान पार्षदों ने पूरी व्यवस्था को लेकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया है. नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. वो तमाम समस्याओं को लेकर गंभीर हैं और समस्याओं के निदान को लेकर पहल कर रही हैं.