लोहरदगा: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) शुक्रवार को लोहरदगा पहुंचे. जहां जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उसके बाद उन्होंने लोहरदगा परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. वित्त मंत्री ने झारखंड में 20 सूत्री और बोर्ड निगम के गठन को लेकर अपनी राय रखी. इसके अलावा मानसून सत्र के दौरान भाजपा के प्रदर्शन को लेकर भी उन्होंने अपनी टिप्पणी की.
इसे भी पढे़ं: कांग्रेस ने 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन का फार्मूला किया तैयार, आधिकारिक घोषणा होनी बाकी
कार्यकर्ताओं को उनका हक मिलना चाहिए : वित्त मंत्री
रामेश्वर उरांव ने कहा कि 20 सूत्री और बोर्ड निगम के गठन को लेकर अपने कार्यकाल के दौरान प्रयास किया था. उसे अंतिम रूप दिए जाने को लेकर कोशिश की थी. सूची भी तैयार की गई थी, लेकिन अब नए कांग्रेस अध्यक्ष आ गए हैं. उन्होंने कहा कि ये पता नहीं है कि पार्टी और सरकार इसे लेकर क्या कर रही है, लेकिन इतना जरूर कहना चाहेंगे कि बीस सूत्री और बोर्ड निगम के रूप में कार्यकर्ताओं को उनका हक मिलना चाहिए. सरकार गठन का पौने दो साल हो गए हैं, जिन्होंने मुझे मंत्री बनाया है, चुनाव जीताया है, उन्हें भी बोर्ड निगम के रूप में उनका हक दिया जाना चाहिए.
बोर्ड निगम और 20 सूत्री भी सरकार का हिस्सा
मंत्री ने कहा है की बोर्ड निगम और 20 सूत्री भी सरकार का हिस्सा है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को सरकार में अधिकार मिलना चाहिए. फिलहाल पार्टी क्या कर रही है. यह उन्हें जानकारी नहीं है और ना ही उन्होंने इस पर कुछ पूछा ही है.
इसे भी पढे़ं: 20 सूत्री और निगरानी समिति में एक हजार से ज्यादा कांग्रेस नेता होंगे एडजस्ट, सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग का मिलेगा जिम्मा
भाजपा ने बेवजह हंगामा खड़ा किया: वित्त मंत्री
रामेश्वर उरांव ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जिस प्रकार से भाजपा नेताओं और विधायकों का व्यवहार रहा, वह गलत है. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. यदि सरकार कुछ गलत करती है तो विपक्ष को रोकने का भी अधिकार है, लेकिन इसमें हिंसात्मक नहीं होना चाहिए. भाजपा ने बेवजह हंगामा खड़ा किया है. विधानसभा सत्र के दौरान जो महत्वपूर्ण बातें आनी चाहिए थी, वह नहीं आ पाई है. मंत्री ने लोहरदगा में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जिला परिषदन में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना.