लोहरदगा: जिला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पिछले 6 दिनों से चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ की यह चौथी घटना है. लोहरदगा-लातेहार जिले के सीमावर्ती नारायणपुर जंगल में फायरिंग हुई है. दोनों ओर से कई राउंड गोलियों की बौछार हुई है. पूरे घटनाक्रम को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. ऐसा बताया जा रहा है कि चारों ओर से सुरक्षा बलों से घिर चुके नक्सली भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान लोहरदगा-लातेहार जिला के सीमावर्ती नारायणपुर जंगल में मुठभेड़ की यह घटना हुई है. लेकिन इस गोलीबारी के बाद नक्सली वापस बुलबुल जंगल की ओर भागने को विवश हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा के जंगल में कई धमाकों की आवाज, दागे जा रहे मोर्टार और बम
भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के साथ मंगलवार की देर शाम फिर एक बार सुरक्षाबलों का मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग किए जाने की सूचना है. हालांकि इस बार भी नक्सली बच निकलने में कामयाब हुए हैं. सुरक्षाबलों ने घेराबंदी को और भी मजबूत कर दिया है. लोहरदगा और लातेहार जिला के सीमावर्ती लोहरदगा जिला के बुलबुल जंगल में पिछले छह दिनों से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के आमने-सामने होने की कई सूचनाएं आ चुकी हैं, अब तक चार बार मुठभेड़ भी हुई है. सुरक्षा बलों की ओर से लगातार घेराबंदी किए जाने की वजह से नक्सली भाग नहीं पा रहे हैं. इसी बीच भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कई हार्डकोर नक्सलियों ने बुलबुल के रास्ते नारायणपुर जंगल होते हुए भागने की कोशिश की. इसी बीच सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों का मुठभेड़ हुई है. जिससे नक्सली वापस बुलबुल जंगल की ओर भाग खड़े हुए.
सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेराबंदी को मजबूत कर दिया है. अतिरिक्त कई कंपनियां भी अभियान में लगाई गयी हैं. लातेहार की ओर से भी सुरक्षाबलों को अभियान में जोड़ा गया है, जिससे चारों ओर से नक्सली घिर चुके हैं. जिसकी वजह से कई बार सुरक्षा बलों के साथ उनका आमना-सामना हो चुका है. हालांकि हर बार नक्सली बच निकलने में कामयाब हो जा रहे हैं. लोहरदगा में पिछले 6 दिनों से नक्सल विरोधी अभियान जारी है. इसी बीच मंगलवार को फिर एक बार नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई है. नक्सली भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी सुरक्षा बलों के साथ उनका सामना हो गया.