लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले एक मजदूर की महाराष्ट्र में हत्या कर दी गई है. घटना के बाद मजदूर के शव को उसके गांव में लाया गया. जहां अंतिम संस्कार किया गया है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर महाराष्ट्र में ही संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई की जा रही है.
अन्य मजदूरों के साथ गया था महाराष्ट्र
जिले के सुदूरवर्ती जोबांग थाना क्षेत्र के सीरम पाहन टोली गांव के रहने वाले मजदूर सकलदीप सिंह (45 वर्ष) की महाराष्ट्र के देवली में हत्या कर दी गई है.
घटना विगत 20 फरवरी की है. शव को सीरम पाहन टोली लाया गया. जहां शव का अंतिम संस्कार किया गया. सीरम पाहन टोली गांव निवासी सकलदीप सिंह दो माह पहले अपने भाई जामुन सिंह और गांव के अन्य मजदूरों के साथ रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र के देवली गया था.
जहां पर वह बालू उठाव का काम कर रहा था. इसी दौरान विगत 20 फरवरी को एक व्यक्ति के साथ सकलदीप सिंह का विवाद हो गया.
हथौड़ा मारकर मौत के घाट उतारा
इसके बाद उस व्यक्ति ने हथोड़ा मारकर सकलदीप सिंह की हत्या कर दी. घटना की जानकारी परिजनों को हुई. इसके बाद परिजनों ने बालू का उठाव करने वाले कंपनी को मामले की जानकारी दी.
कानूनी प्रक्रिया के बाद कंपनी द्वारा शव को प्लेन से महाराष्ट्र से रांची और उसके बाद रांची से लोहरदगा तक चारपहिया वाहन से भेजा गया.
शव को सकलदीप सिंह का भाई जामुन सिंह लेकर आया था. सकलदीप सिंह के भतीजा शंकर दयाल का कहना है कि सकलदीप सिंह की हत्या की गई है.
कंपनी ने नहीं दिया मुआवजा
कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया है. कंपनी ने बस शव को लाने के लिए खर्च दिया था. मामले में जोबांग थाना प्रभारी गौतम कुमार का कहना है कि सकलदीप सिंह रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र के देवली में गया हुआ था. जहां उसकी हत्या हो गई है. शव को गांव जाने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश में जाने वाले लोहरदगा के मजदूरों के साथ लगातार घटनाएं हो रहीं हैं. पहले आसाम में पूरे परिवार की हत्या की घटना हुई.
उसके बाद उत्तराखंड के चमोली में प्राकृतिक आपदा में लोहरदगा के नौ मजदूरों के लापता होने के बाद तीन मजदूरों का शव बरामद हुआ. अब महाराष्ट्र के देवली में लोहरदगा के एक मजदूर की हत्या की घटना हुई है.