लोहरदगा: लोहरदगा में किसान की मौत हो गई है. किसान अपने खेतों में पटवन करने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Road Acciden In Lohardaga: लोहरदगा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत
कैसे हुई दुर्घटना: लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैमों महुआ टोली गांव निवासी किसान किशोर उरांव खेतों में पटवन के लिए सिंचाई मशीन लेकर गया था. सिंचाई मशीन को बिजली से जोड़कर चलाने जा रहा था. इसी बीच अचानक से वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
चिकित्सकों ने घोषित किया मृत: काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया. परंतु उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद घरवालों ने जाकर देखा तो वह अचेत पड़ा हुआ था. उसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: किसान की मौत से उसकी पत्नी और तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने घर में कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति था. उसकी मौत से परिवार बेसहारा हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. हर एक बिंदु पर पड़ताल की जा रही है. परिजनों का भी बयान लिया गया है. गांव में घटना को लेकर मातम पसर गया है.